Daily News Updates

यह अध्यय़़न आगे भी इसी क्रम में जारी रहेंगा तो पडते रहिए आल इक्जाम स्ट़ीडज  by Rakesh sinha and Team (09907905264 , http://www.myexam.co.in)

December 2019

अंग प्रत्यारोपण के मामले में अमेरिका के बाद भारत सबसे सफल देश   स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

दक्षिण एशियाई खेल

नेपाल में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में चौथे दिन भारत 34 स्‍वर्ण, 23 रजत और 13 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत के एथलीट बुधवार को ज्यादातर स्पर्धाओं में हावी रहे।

पन्‍द्रहवें वित्‍त आयोग ने 2020-21 के लिए अपनी रिपोर्ट राष्‍ट्रपति को सौंपी

 

पन्‍द्रहवें वित्‍त आयोग ने 2020-21 के लिए अपनी रिपोर्ट आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी।

वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष एन के सिंह, सदस्‍य- अजय नारायण झा, अशोक लाहिड़ी, रमेश चन्‍द, अनूप सिंह और सचिव अरविन्‍द मेहता आज राष्‍ट्रपति से मिले और आवश्‍यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपी।

इस अवसर पर वित्‍त आयोग ने राष्‍ट्रपति कोविंद को रिपोर्ट में निहित सिफारिशों के बारे में अवगत कराया।

राष्‍ट्रपति ने 27 नवम्‍बर, 2017 को वित्‍त आयोग का गठन किया था और आयोग से एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक पांच साल की अवधि के लिए सिफारिशें करने को कहा था।

भारतीय कप्तान विराट कोहली आई.सी.सी. टेस्ट बल्‍लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्‍थान पर

@ICC

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज जारी आई.सी.सी. की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में फिर से टॉप पर पहुंच गये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नीचे खिसकने के कारण कोहली आगे बढ़ने में सफल रहे।

कोहली के 928 अंक हो गये हैं और अब वह स्मिथ से पांच अंक आगे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने चौथा स्थान बरकरार रखा है।

अंजिक्य रहाणे एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गये हैं।

डेविड वार्नर नाबाद 335 रन की ऐतिहासिक पारी से 12 पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

मार्नस लाबुशेन पहली बार शीर्ष दस में पहुंचे हैं। वह इस साल के शुरू में 110वें स्थान पर थे।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी 226 रन की पारी खेलने का फायदा मिला है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं और वह भारतीय गेंदबाजों में सबसे आगे हैं।

रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर बने हुए हैं। मोहम्मद शमी एक स्‍थान चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

  • पुराने जहाजों के निपटान से संबंधित रीसाइक्‍लिंग विधेयक-2019 लोकसभा में पारित लोकसभा ने आज रीसाइक्‍लिंग विधेयक 2019 पारित कर दिया है। विधेयक तब पारित किया गया जब जहाजरानी मंत्री मनसुख मनडाविया ने सदन को आश्‍वासन दिया कि विधेयक जहाज तोड़ने से संबंधित उद्योग को सुरक्षित और कारगर बनाने का रास्‍ता साफ करेगा और देश को पर्यावरण अनुकूल इस्‍पात प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि भारत को डम्‍पिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा। श्री मनडाविया ने कहा कि सुरक्षा उपायों को हांगकांग सम्‍मेलन के प्रस्‍तावों के अनुसार कड़ाई से लागू किया जाएगा।  इससे पहले चर्चा में भाग लेते हुए दलगत विचार धारा से ऊपर उठते हुए सदस्‍यों ने जहाज तोड़ने से जुड़े उद्योग के पर्यावरण संबंधी और पेशवर जोखिम के प्रति सरकार को आगाह किया।
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत करीब एक हजार सात सौ ग्राम पंचायतों की पहचान की गई  सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पिछले महीने तक लगभग एक हजार सात सौ ग्राम 1700 पंचायतों की पहचान कर ली गई है। ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने आज लोकसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक हजार तीन सौ से अधिक ग्राम पंचायतों ने अपनी ग्राम विकास योजना तैयार कर ली है। इसके तहत सात हजार से अधिक परियोजनाएं शामिल की गई है, जिनमें से 42 हजार से अधिक परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है।
  • केन्‍द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव के विलय के विधेयक को संसद की मंजूरी संसद ने आज दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव केन्‍द्रशासित प्रदेशों के विलय के विधेयक को पारित कर दिया। राज्‍यसभा ने इसे आज पारित किया जबकि लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। इस विधेयक में दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव के विलय की व्‍यवस्‍था है। इससे दोनों केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लोगों को बेहतर सेवाएं प्राप्‍त होंगी तथा प्रशासनिक खर्च में भी कमी आएगी। साथ ही योजनाओं और कार्यक्रमों में भी एकरूपता होगी। ये दोनों केन्‍द्रशासित प्रदेश देश के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हैं। दादरा और नगर हवेली मात्र एक जिला है जबकि दमन और दीव दो जिले हैं।विधेयक पर चर्चा करते हुए गृह राज्‍यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की लम्‍बे समय से की जा रही मांग पूरी हुई है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इस विलय से भाषायी नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा। बैठक में हिस्‍सा लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने स्‍पष्‍ट किया कि केन्‍द्रशासित प्रदेशों के विलय के लिए संविधान संशोधन की आवश्‍यकता नहीं होती।
    विधेयक पर चर्चा करते हुए गृह राज्‍यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की लम्‍बे समय से की जा रही मांग पूरी हुई है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इस विलय से भाषायी नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा। बैठक में हिस्‍सा लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने स्‍पष्‍ट किया कि केन्‍द्रशासित प्रदेशों के विलय के लिए संविधान संशोधन की आवश्‍यकता नहीं होती।
  • विश्व एड्स दिवस है Dec 01, यह एच.आई.वी. वायरस के संक्रमण से होने वाले एक्वायर्ड इम्युनो डिफिशियेन्सी सिन्ड्रॉम एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसके खात्मे के लिये एकजुटता व्यक्त करने का दिन है। यह एड्स से ग्रस्त लोगों के प्रति सहयोग और समर्थन का अवसर भी प्रदान करता है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम है – “कम्युनिटीज़ मेक द डिफरेंस”।
  • सोमा राय बर्मन ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभालावे 24वीं सीजीए हैं और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली सातवीं महिला हैं। उन्‍होंने जे पी एस चावला से कार्यभार ग्रहण किया है।
  • सघन टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण आज से देशभर में शुरू हो रहा है। केन्द्र सरकार की इस प्रमुख योजना का उद्देश्य दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को डिप्थिरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा, मेनिनजाइटिस और हेपेटाइटिस-बी से बचाव के टीके लगाना है। चुने गये क्षेत्रों में इनसेफेलाइटिस और इन्फ़्लुएन्ज़ा से बचाव के टीके भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगले वर्ष मार्च तक चलने वाले इस चरण का लक्ष्य 27 राज्यों के 272 जिलों का पूर्ण टीकाकरण है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने सभी से इस मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में स्‍वीडन के  नरेश कार्ल गुस्‍ताफ के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं ने परस्पर हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अधिक सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों देशों के बीच कुछ समझौते होने की आशा है।
  • स्‍वीडन नरेश और महारानी सिल्विया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आमंत्रण पर पांच दिन की भारत यात्रा पर आज सवेरे नई दिल्‍ली पहुंचे। राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। स्‍वीडन नरेश की यह तीसरी भारत यात्रा है। वे आज शाम राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द से मिलेंगे।
  • विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शाही दम्पत्ति से मुलाकात की। उन्होंने आपसी संबंध बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। शाही दम्‍पत्ति का मुंबई और उत्‍तराखंड जाने का भी कार्यक्रम है।
  • आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना में इस वर्ष 25 नवम्‍बर तक देशभर के 19 हजार 668 अस्‍पताल शामिल हो चुके हैं। इनमें निजी क्षेत्र के नौ हजार से अधिक अस्‍पताल शामिल हैं। इस सूची में  दो हजार आठ सौ छप्‍पन अस्‍पतालों के साथ गुजरात शीर्ष पर है। कर्नाटक में दो हजार आठ सौ उन्‍चास और उत्‍तर प्रदेश में दो हजार तीन सौ बारह अस्‍पताल इस योजना में शामिल हुए हैं।  1 गुजरात , 2 कर्नाटक ,3उत्‍तर प्रदेश
  • स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार 2030 से पहले देश से एच आई वी-एड्स को पूरी तरह समाप्‍त करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। आज नई दिल्‍ली में विश्‍व एड्स दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश को 2025 तक टी बी मुक्‍त बनाने के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिएं।
  • 15th Finance Commission Chairman N K Singh

Date : November 2019

  • भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शरद अरविंद बोबडे ने शपथ ली
  • स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए अब रोजाना 27 उड़ानें मिल गई हैं. सबसे ज्यादा 19 उड़ानें इंडिगो ने उपलब्ध कराई है.
  • एयर इंडिया की 06 और विस्तारा की 02 उड़ानें रोजाना संचालित की जार ही है.
  • इंडिगो ने  रायपुर को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए सर्वाधिक 19 उड़ाने उपलब्ध हो गई है. इंडिगो के बाद दूसरे स्थान पर एयर इंडिया एलायंस एयर की 06  उड़ानें रोजाना संचालित की जा रहीहैं. 
  • उड़ानें बढ़ने से दिल्ली-रायपुर सेक्टर की टिकटें एवरेज 3500-4000 रूपए में यात्रा से एक दिन पहले भी उपलब्ध हो रही है.
  • देश में केंद्र शासित राज्यों की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो गई है.
  • जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह निधन 14 नवंबर 2019 को हो गया था. वह 40 साल से मानसिक बीमारी सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थे. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण महान शख्सियत थे.
  • सम्मान / नीता अंबानी अमेरिका के सबसे बड़े आर्ट म्यूजियम की पहली भारतीय ट्रस्टी चुनी गईं   149 साल पुराने इस म्यूजियम में दुनिया की 5000 साल पुरानी कलाकृतियां मौजूद, ये अमेरिका का सबसे बड़ा आर्ट म्यूजियम है। संभावित प्रशन     मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम के चेयरपर्सन कौन है   डेनियल ब्रॉडस्की
डॉ. गीता शर्मा को विद्यासागर सम्मान
  • प्रधान मंत्री  कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत भारत सरकार 99 सिंचाई योजना एवं छातीग की 03 सिंचाई योजना ( केलो रायगढ़, खारंग, मनियारी )सिंचाई  परियोजना को शामिल किया गया है
  • जिला सहाकरी केंद्रीय बैंको की संख्या 07 है कुल शाखाये 260
  • राज्य में कुल जल क्षेत्र का 94.41 प्रतिशत मछली पालन के अंतर्गत विकसित जा रहा है
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना २८ अगस्त २०१४ से प्रारम्भ हुआ है

C G  Economic Survey 2017-18

  • फिनलैंड में सावो खेलों में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता 

i. भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के लैपिनलहाटी में सावो खेलों में स्वर्ण पदक जीता.नीरज चोपड़ा ने 85.69 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. ii. चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग ने 82.52 मीटर का थ्रो किया और रजत पदक जीता. चाओ सुन चेंगभाले को 90 मीटर से अधिक दूरी तक फेंकने वाले  एकमात्र एशियाई है. 

  • डस्टिन जॉनसन ने 2018 आरबीसी कैनेडियन ओपन गोल्फ का ख़िताब जीता
  •  गोपालकृष्ण गांधी 24 वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्राप्त करेंगे 

i. गोपालकृष्ण गांधी को सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए  24 वें राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के लिए चुना गया है. गोपालकृष्ण गांधी पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर हैं.

ii. वह 20 अगस्त 2018 को दिल्ली के जवाहर भवन में एक समारोह में इस पुरस्कार के साथ प्रस्तुत होंगे. इस पुरस्कार में उद्धरण और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है. यह पुरस्कार पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जन्मदिन की सालगिरह पर प्रस्तुत किया गया है.

Source : http://newsonair.com/

Current Affairs: 2 September 2017

Ahmedabad gets India’s first World Heritage City certificate

  • Ahmedabad in Gujarat on Friday was formally accorded the status of India’s first World Heritage City with UNESCO Director General Irina Bokova handing over the certificate in this regard to Chief Minister Vijay Rupani.
  • On July 8, India secured the nomination for Ahmedabad on UNESCO’s World Heritage list during the 41st Session of World Heritage Committee.
  • The honour makes the walled city of Ahmedabad the first city in India, and the third in Asia
  • India now has a total of 36 World Heritage Inscriptions — 28 cultural, 7 natural and 1 mixed site.
  • India is second after China in terms of number of world heritage properties in ASPAC (Asia and Pacific) region, and overall seventh in the world.

 

Shallot processing centre opens in Perambalur

  • A central processing centre for shallots (small onions) has come up in Tamil Nadu’s Perambalur village.
  • The Common Food Processing Incubation Centre was set up at a cost of ₹1 crore to prevent wastage of shallots and to increase farmers’ income, said Harsimrat Kaur Badal, Food Processing Minister, who inaugurated the centre on Thursday.
  • The centre will produce fresh shallot, peeled shallot, onion powder, onion paste and onion flakes.
  • Smt Harsimrat Kaur Badal, Union Minister for Food Processing Industries launched Common Food Processing Incubation Center

 

PM Modi inaugurated annual conference – Rajaswa Gyan Sangam, 2017 in New Delhi

  • Prime Minister Narendra Modi inaugurated the annual conference – Rajaswa Gyan Sangam, 2017 in New Delhi today. He will address the tax administrators during the conference.
  • The objective of the Conference is to enable a two-way communication between the policy-makers and the senior officers in the field offices with a view to increase revenue collection and facilitate effective implementation of law and policies in key result areas.
  • The Conference has been jointly organised by the Central Board of Direct Taxes (CBDT) and the Central Board of Excise and Customs (CBEC).
  • Finance Minister Arun Jaitley and Ministers of State for Finance Santosh Kumar Gangwar and Arjun Ram Meghwal will also be present on the occasion.

International Events

China Opens First Civilian Drone Base in Shanghai

  • The Civil Aviation Administration of China on Friday announced the opening of the country’s first test-flight base for civilian drones in Shanghai.
  • The base, located in the district of Qingpu, will provide service to thousands of unmanned aerial vehicles (UAV) in a country where private drones have become very popular, reports Efe news. Drones in China are required to fly at a height below 150 metres and all test flights to be monitored for safety reasons to avoid obstructing air operations.
  • According to the Aircraft Owners and Pilots Association of China, there are over 120,000 registered drones in the country. China has approximately 500 drone manufacturers, controlling almost 70 per cent of market share.
  • The use of UAV, initially used in videography, for recreational purposes, security and agriculture, has expanded dramatically.

Sports

Gaurav Bidhuri Clinches Bronze Medal At World Boxing Championships

  • Gaurav Bidhuri completed his dream debut at the AIBA World Boxing Championships with a bronze in the bantamweight category (56kg), becoming the fourth Indian ever to win a medal at the global meet.
  • Bidhuri, who hails from Delhi, lost to another debutant, 19-year-old Duke Ragan of the US in the semifinals in Hamburg on Thursday, settling for bronze — India’s only medal from this edition.
  • The 24-year-old Bidhuri, who has been struggling from a back injury for almost six months, was happy to return home with a medal, which came after a lot pain and struggle the last few months.

Banking & Finance

Sebi bans Orion Capital, Orion Broking from markets for 10 years

  • Markets regulator Sebi barred Orion Capital as well as Orion Broking and their partners from the securities markets for 10 years for failing to redress several investor grievances pertaining to non- settlement of funds due to the clients.
  • The nature of investor complaints received against both the firms are predominantly on non-settlement of the funds and securities and balances due to their clients.
  • The claim amount is more than Rs 6 crore against Orion Capital and over Rs 4 crore against Orion Broking. Besides, the two entities closed their business without any prior intimation to their affiliated exchanges or to their clients.
  • By indulging in such activities, the two firms and their partners have failed to act in accordance with the requirements of the stock brokers regulations,

Amazon to help implement Karnataka milk scheme 

  • Amazon  announced a partnership with the Akshaya Patra Foundation to implement the Karnataka government’s ‘Ksheera Bhagya’ Scheme in the city, wherein schoolchildren would be provided a glass of milk each five days a week.
  • The partnership aims to reach out to 170,000 children across 1,300 government schools in the state.
  • The scheme is a dream project conceived by Karnataka Milk Federation on Chief Minister’s (Siddaramaiah) suggestion to help poor children by providing them nutritious food essential for healthy growth and all-round development of schoolchildren

Appointments & Resigns

Sunil Arora appointed election commissioner

  • IAS officer and former bureaucrat, Sunil Arora, was appointed election commissioner
  • After Nasim Zaidi retired as chief election commissioner (CEC) in July, there was a vacancy in the Election Commission. While Achal Kumar Joti is the joint CEC, Om Prakash Rawat is the other election commissioner.
  • A 1980 batch IAS officer of the Rajasthan cadre, Arora has worked in ministries and departments such as finance, textiles and planning commission.
  • A 1980 batch IAS officer of the Rajasthan cadre, Arora has worked in ministries and departments such as finance, textiles and planning commission.

Former home secretary Rajiv Mehrishi tipped to be next CAG

  • Senior IAS officer Rajiv Mehrishi, who retired as the Union home secretary on Thursday, is likely to be appointed as the next Comptroller and Auditor General of India. He will take over from Shashi Kant Sharma who was appointed CAG in 2013 and was to demit office on turning 65 on September 25.
  • The government also appointed Rajiv Kumar, a 1984 batch IAS office as secretary, department of financial services in the finance ministry.
  • Kumar, who has previously worked with the department of the ministry as both joint secretary and additional secretary will take forward the government’s agenda on bank consolidation.

—00–

1. China’s Navy launched its biggest new generation destroyer weighing 10,000 tonnes.
 चीनी नौसेना ने नयी पीढ़ी के अपने सबसे बड़े और 10,000 टन वजनी विध्वंसक पोत का जलावतरण किया।
2. Telangana’s Sindhuja Reddy has been selected as a member of the US women’s national cricket team, which has recently been recognized by the ICC.
तेलगांना की महिला क्रिकेटर सिंधुजा रेड्डी को अमेरिकी टीम में चुना गया है, जिसे हाल में आईसीसी से मान्यता मिली है
3. Former India hockey captain Dhanraj Pillay will be conferred East Bengal football club’s highest honour ‘Bharat Gaurav’. He will be awarded at the foundation day ceremony of the club on August 1.
भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब के शीर्ष सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान 1 अगस्त को क्लब के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा।
4. Former chief economic advisor Kaushik Basu took over as president of the International Economic Association (IEA).
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने इंटरनेशनल इकॉनोमिक ऐसोसिएशन (आईए) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
5. The Asian Development Bank (ADB) signed an agreement with the Uttar Pradesh government for a road improvement project in the state.
 
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्तर प्रदेश की जिला सड़क सुधार परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ ऋण करार पर हस्ताक्षर किये।
6. The Indian shooting squad finished a creditable second at the ISSF Junior World Championship with three gold, two silver and three bronze medals in Suhl, Germany.
भारतीय निशानेबाजी टीम जर्मनी के सुहल में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनिशप में तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
7. The National Sugar Institute (NSI) has entered into an agreement with Ethiopia for setting up 10 new sugar factories and a sugar institute.
नेशनल शुगर इंस्टीच्यूट (एनएसआई) ने इथियोपिया में दस नयी चीनी मिलें और एक चीनी संस्थान खोलने के लिए समझौता किया।
8. Top stock exchange National Stock Exchange inked a pact with Andhra Pradesh government to help micro, small and medium enterprises (MSMEs) in the state to raise capital through listing on the bourses platform.
देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार किया है। इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) के तहत राज्य के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को एक्सचेंज के प्लेटफार्म पर सूचीबद्धता के जरिये पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।
9. India pacer Jasprit Bumrah has risen to second in the latest ICC Twenty20 rankings while skipper Virat Kohli has retained the top spot in the batsmen’s list.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा नवीनतमआईसीसी ट्वेंटी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।
10. Technology major SAP India has partnered with the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) to jointly launch Bharat ERP, a programme aimed at digital empowerment of small businesses in the country.
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज सैप इंडिया ने संयुक्त रूप से भारत ईआरपी परियोजना को शुरू करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय से हाथ मिलाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के छोटे कारोबारों को डिजिटल रूप से सशक्त करना है।

116 बड़े शहरों में जीवन गुणवत्‍ता मूल्‍यांकन के लिये शहरी जीवन क्षमता सूचकांक की शुरुआत

  • शहरों की जीवन गुणवत्‍ता का आकलन करके उसके अनुरूप उनको सूचीबद्ध करने के लिये केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 23 जून को एक बड़ी पहल करते हुए 116 बड़े शहरों में ‘शहरी जीवन क्षमता सूचकांक’ (City Livability Index) की शुरुआत की।
  • इन शहरों में स्‍मार्ट सिटी, राजधानियां और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर शामिल हैं। यह सूचकांक इन शहरों के लिये उनकी स्थिति को जानने और उसे बेहतर करने के लिये आवश्‍यक हस्‍तक्षेप की सामान्‍य न्‍यूनतम संदर्भ रूपरेखा है।
  • देश में अपनी तरह के इस पहले सूचकांक को लागू करके शहरों के आधारभूत ढांचे को 79 व्‍यापक मानदंडों पर मूल्‍यांकित किया जाएगा।
  • इनके अलावा, शासन, सामाजिक बुनियादी ढाँचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक पहलुओं और भौतिक बुनियादी ढाँचे, जैसे-आवास, खुली जगह, भूमि उपयोग, ऊर्जा और पानी की उपलब्धता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण से संबंधित 15 प्रमुख मानदंडों पर प्रत्येक शहर का मूल्यांकन किया जाएगा।

8 से कम 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में कम देनी होगी फीस

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की है कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी होंगे।
  • जिन आवेदकों की आयु आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है उन्हें पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।
  • यह मंत्रालय के द्वारा दिसंबर में लिए गए पासपोर्ट की प्रक्रिया को सरल बनाने के कदम के बाद इन बदलावों को लाया गया है ।

उत्तराखंड की कोर्ट ने कारों और सेलफोन खरीदने से राज्य को रोक दिया है

  • उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में विफलता के कारण कारों और सेलफोन जैसी “लक्जरी वस्तुओं” की खरीद के लिए राज्य सरकार पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • जो सरकार बच्चों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती है, उन्हें विलासिता पर पैसा खर्च करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। ऐसा सरकारी स्कूलों में सुविधाओं पर एक एचसी आदेश के बाद हुआ है।

केंद्र ने जारी की 30 नई स्मार्ट शहरों की लिस्ट, तिरुवनंतपुरम सबसे ऊपर

  • केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्मार्ट शहरों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तिरुवनंतपुरम का है।
  • इस तरह अब तक स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत कुल 90 शहरों का चयन कर लिया गया है। सूची में छत्‍तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर दूसरे स्‍थान पर है।
  • जम्‍मू एंड कश्‍मीर की दोनों राजधानी जम्‍मू और श्रीनगर को सूची में जगह मिल गई हैं
  • सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली को स्‍थान नहीं मिल सका।
  • मेरठ भी सूची में जगह बनाने में नाकाम रहा। जबकि जब उत्‍तर प्रदेश ने स्‍मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरों की लिस्‍ट भेजी थी,
  • स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत इन 30 शहरों पर 57, 393 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की योजना है। वहीं इनको मिलाकर अब ऐसे शहरों की कुल संख्‍या 90 से अधिक हो गई है और खर्च की कुल लागत 1,91,155 करोड़ रुपए आएगी।

विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने VAJRA योजना की शुरुआत की

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने विदेशों में भारतीय वैज्ञानिकों को एक-साथ लाने के लिए विजिटिंग एडवांस्ड जॉइंट रिसर्च फैकल्टी (वीजेआरए) योजना शुरू की है
  • इसमें भारत में संयुक्त शोध करने के लिए भारत-से सम्बंधित शोधकर्ताओं को शामिल किया है.
  • VAJRA का वेब पोर्टल केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन द्वारा शुरू किया गया.
  • VAJRA योजना शुरू करने के पीछे का उद्देश्य दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिको भारत लाना और देश में अनुसंधान का संचालन करना है.

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरे होने पर पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया

  • विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 50 वर्ष पूरे होने पर 5वां पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया।
  • 24 जून, 1967 को पासपोर्ट अधिनियम लागू हुआ था।
  • इस अवसर पर आयोजित समारोह को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा और विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह और एम. जे. अकबर ने अधिकारियों को संबोधित किया।
  • इस अवसर पर विदेश मंत्रालय, सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, 38 पासपोर्ट अधिकारी और सेवा प्रदाता टीसीएस के अधिकारी उपस्थित थे।
  • सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पासपोर्ट अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को बेहतर पासपोर्ट और सत्यापन के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिए गए।

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ऊर्जा क्षेत्र और वेब पोर्टल के लिए पोसोओ – आईएमडी मौसम पोर्टल की शुरुआत की

  • केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 23 जून 2017 को पोसोओ और आईएमडी के साथ मिलकर विद्युत क्षेत्र के लिए एक मौसम पोर्टल “मेरिट का शुभारंभ किया है।
  • पोर्टल में उपलब्ध सूचना राज्य डिस्कामो को अपनी बिजली खरीद को और अधिक कुशल तरीके से अनुकूलित करने में मदद करेगी जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की लागत कम हो सकती है।
  • यह वर्तमान दिन से और अगले 7 दिनों तक क्षेत्र के लिए मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है। मौसम-विज्ञान विभाग के मौसम स्टेशन प्रत्येक राज्य में निकटतम महत्वपूर्ण विद्युत स्टेशन / पावर स्टेशनों के लिए मैप किए गए हैं।
  • यह मौसम की एक छोटी सी अवधि के पूर्वानुमान के लिए उपयोग किया जाता है, हर 3 घंटे में अपडेट किया जाता है।
  • डॉपलर मौसम रडार मानक एल्गोरिदम के आधार पर व्यावहारिक उपयोगिता के विभिन्न डिस्प्ले और व्युत्पन्न उत्पाद उत्पन्न करता है। ये डिस्प्ले हर 10 मिनट में अपडेट किए जाते हैं।

WWE में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर कविता

  • दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कविता दलाल को एमएई यंग क्लासिक में स्पर्धा के लिए चुना गया है
  • वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।
  • इस साल अप्रैल में कविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूई दुबई ट्राईआउट में हिस्सा लिया था और अपने मजबूत प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
  • वह इस स्पर्धा में 31 शीर्ष प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करेंगी।
  • डब्ल्यूडब्ल्यूई के मेई यंग क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन 13-14 जुलाई को फ्लोरीडा के ओरलैंडो के फुल सेल लाइव में होगा।

ख्वाजा बने आईसीसी के पहले उपाध्यक्ष

  • अनुभवी सिंगापुर व्यवस्थापक इमरान ख्वाजा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपना नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है|
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वह अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.
  • कप्तान पद पर भी शुरू हुई राजनीति, कोहली को हटा धोनी और रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाये जाने की बढ़ी माँग
  • अगर आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर आईसीसी की किसी भी बैठक में अनुपस्थित रहते हैं, तो ख्वाजा अब उस बैठक की अगुवाई करेंगे.

june  2017

  • Assam gets its first Shatabdi Express
  • The new Shatabdi Express train (No. 12085/12086) will run between Dibrugarh and Guwahati
  • Tejas Express to be launched: New Premier Train between Mumbai and Goa
  • Devendra Fadnavis, Maharasthra CM on Sunday inaugurated the state’s first automatic weather stations for farmers in Dongargaon, Nagpur
  • Ganga Swachhta Sankalp Divas: 2 May 2017

  • National Mission on Clean Ganga (NMCG) observed Ganga Swachhta Sankalp Divas on May 02,2017 at 12 locations, namely- Kanpur, Allahabad, Varanasi, Patna, Bhagalpur, Sahibganj, Kolkata, Raj Ghat (Hardoi), Bithoor, Srinagar ( Uttarakhand), Vidhur Kuti (Bijnor) and Devprayag.

  • World Press Freedom Day: 3 May 2017

  • The international day was proclaimed by the UN General Assembly in 1993 following a Recommendation adopted at the 26th Session of UNESCO’s General Conference in 1991
  • Prakash Javadekar launches Vidya Veerta Abhiyan

  • Union Minister of Human Resource Development Prakash Javadekar launched the Vidya Veerta Abhiyan
  • ‘UP Diwas’ to be celebrated on January 24

Appointments

 

 Amit Sinha: Chief Operating Officer (COO) of Paytm Mall,
Ruchira Kamboj: High Commissioner of India to the Republic of South Africa.
Sharad Jain:  NWDA Director General
Hoshiar Singh: Registrar of Copyrights.
K G Karmakar and Gauri Shankar: Independent Directors of India Post Payments Bank (IPPB).
B K Manjunath: Additional Director of Luxmi Vilas Bank in the category of Non-Executive and Independent Director.
Vikram Limaye: MD and CEO of the NSE.

1. India test-fired its indigenously developed Quick Reaction Surface-to-Air Missile (QR-SAM) for the first time from Chandipur, Odisha.
भारत ने स्वदेश विकसित तीव्र प्रतिक्रिया वाली जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (क्यूआर-एसएएम) का ओडिशा के चांदीपुर से सफल परीक्षण किया।
2. India has been ranked 45th, down four notches from last year, in terms of competitiveness in the annual rankings compiled by International Institute for Management Developments (IMD). Hong Kong has topped this list.
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की प्रतिस्पर्धा सूची में भारत पिछले साल की तुलना में चार पायदान फिसलकर 45वें स्थान पर आ गया है। इस वाषिर्क सूची में हांगकांग पहले स्थान पर रहा है।
3. The World Bank has projected a strong 7.2 per cent GDP growth rate for India this year against 6.8 per cent growth in 2016.
विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी।
4. According to the Global financial institution HSBC, India’s economic growth is expected to remain flat at 7.1 per cent in current fiscal.
वैश्विक वित्तीय संस्थान एचएसबीसी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत पर स्थित रहेगी।
5. Nepal’s Ministry of Energy signed a MoU with China Gezhouba Group Corporation (CGGC) for the development of the much-touted 1,200 MW Budhigandaki Hydroelectric Project.
नेपाल के उर्जा मंत्रालय ने चीन के गेजहाउबा ग्रुप कॉरपोरेशन (सीजीजीसी) के साथ 1,200 मेगावाट की बुधिगंदाकी पनबिजली परियोजना के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
6. Javelin thrower Anu Rani smashed her own national record en route to winning the gold medal on the fourth and final day of the 21st Federation Cup National Senior Athletics Championships.
भालाफेंक खिलाड़ी अनु रानी ने 21वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दिन अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर पीले तमगे के साथ विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया।
7. Indian shuttler B Sai Praneeth defeated Indonesian Jonatan Christie to win the Thailand Open men’s singles title.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल का खिताब जीता।
8. Cristiano Ronaldo scored twice as Real Madrid crushed Juventus 4-1 in Cardiff to become the first team to retain the European Cup in the Champions League era.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड शनिवार को कार्डिफ में युवेंटस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर चैंपियन्स लीग युग में यूरोपीय कप फुटबाल का खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बन गयी।
9. The Ministry of Rural Development has selected Vizianagaram as one among the 17 districts for MGNREGA annual award.
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कुल 17 जिलों में विजयनगरम को मनरेगा वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना है।
10. The World Environment Day (WED) was observed on 5 June 2017 with the year’s theme ‘Connecting People to Nature’.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 05 जून 2017 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था ‘कनेक्टिंग पीपल टू नेचर’।

05 june

1. Mumbai Press Club’s RedInk Award for Lifetime Achievement in Journalism for 2017 will be given to veteran journalist Vinod Dua, while the RedInk Award for Journalist of the Year will be given to Raj Kamal Jha, Chief Editor of the Indian Express.
मुंबई प्रेस क्लब का रेडइंक अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट इन जर्नलिज्म 2017 का सम्मान पत्रकार विनोद दुआ को दिया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुख्य संपादक राज कमल झा को रेडइंक अवार्ड फॉर जर्नलिस्ट ऑफ द इयर से सम्मानित किया जाएगा।
2. Gujarat MP Vithal Bhai Radadiya has been elected as the new Vice President of IFFCO, the country’s largest fertilizer cooperative.
गुजरात के सांसद विठल भाई राडाडिया देश के सबसे बड़े उर्वरक सहकारी संगठन इफको के नये उपाध्यक्ष चुने गये।
3. Rakhi Chakraborty, a journalist working for the Times of India, died. She was 45.
टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करने वाली पत्रकार राखी चक्रवर्ती का निधन हो गया। वह 45 वर्ष की थीं।
4. Indian golfer SSP Chawrasia ended at Joint-30 at the Nordea Masters Golf Tournament in Sweden.
भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया स्वीडन में हुए नोर्डिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 30वें स्थान पर रहे।
5. HarperCollins India, which is celebrating its 25th year of publishing in the country, has bagged a gold medal for its anniversary film at the Campaign India Digital Crest Awards 2017.
भारत में अपने प्रकाशन के 25 साल पूरा होने पर हार्पर कोलिंस इंडिया प्रकाशन को उसकी सालगिरह पर बनी फिल्म को ‘‘कैम्पेन इंडिया डिजिटल क्रेस्ट एवार्डस’’ 2017 का स्वर्ण पदक मिला है।
6. Ramco Cements appointed P R Venketrama Raja as its new Chairman and Managing Director.
रामको सीमेंट्स ने पी आर वेंकटरामा राजा को अपना नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
7. Sudha Singh claimed a gold medal in the women’s 3000m steeplechase on the third day of the 21st Federation Cup National Senior Athletics Championships.
सुधा सिंह ने फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता।
8. India and France vowed to work together for the successful implementation of the landmark Paris climate agreement and fight the challenge posed by terrorism.
भारत और फ्रांस ने ऐतिहासिक पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के सफल क्रियान्वयन और आतंकवाद की चुनौती से लड़ने के लिए काम करने का संकल्प लिया।

Vinay Mohan Kwatra currently a joint secretary in the Prime Minister’s Office has been appointed as the next ambassador to France.

Bollywood superstar Amitabh Bachchan has been appointed by the World Health Organisation as itsGoodwill Ambassador for Hepatitis in So uth-East Asia Region to spread awareness about the disease.

VVS Laxman awarded with an honorary life membership by the Marylebone Cricket Club (MCC).

Veteran actress Reema Lagoo, known for her performance in movies like “Hum Aapke Hain Koun” and “Kal Ho Na Ho”, died due to a cardiac arrest in Mumbai. She was 59.

Static Take Aways from the Current Affairs
1. Dr. Nasim Zaidi is the 20th Chief Election Commissioner of India.
2. Aadhaar number is a 12-digit random number issued by the UIDAI to the residents of India. Shri J. Satyanarayanais part-time Chairman.of the UIDAI.
3. K K Sharma is the Director-General of Border Security Force.
4. Emmanuel Macron has been recently elected as President of France.
5. Margaret Chan is the Director-General of WHO.
6. WHO is headquartered in Geneva, Switzerland.
7. Spyder full form is Surface-to-air PYthon and DERby.
8. Bipin Rawat is 27th chief of Army Staff.
9. Anjum Chopra was the first Indian woman cricketer to
receive MCC life membership.
10. WPI stands for Wholesale Price Index.
11. IIP stands for Index of Industrial Production.
12. International Day of Families is organized by United Nations.
13. Theresa May is the Prime Minister of UK.
14. MD and CEO of UCO bank is Shri Ravi Krishan Takkar.
15. Tagline of the UCO Bank is ‘Honour your Trust’.
16. ISKCON full form is International Society for Krishna Consciousness.
17. Sakshi Malik, the first Indian woman wrestler to win an Olympics medal, clinched silver in the Championship.

18. Capital of Palestine is East Jerusalem. Its Prime minister is Rami Hamdallah.
19. Sardar Sarovar Dam is located in Madhya Pradesh and is built on Narmada River.
20. Capital of Chile is Santiago.
21. Michelle Bachelet is the President of Chile.
22. FICCI President is Pankaj R. Patel.
23. Governor of Sikkim is Shriniwas Patil
24. Khangchendzonga National Park is situated in Sikkim.
25. Union Energy and Power Minister of India is Piyush Goyal.
26. PM of Singapore is Lee Hsien Loong and Currency of Singapore is Singapore Dollar.
27. IIEST full form is The Indian Institute of Engineering Science and Technology.
28. Dr. Kopillil Radhakrishnan is the Chairman of IIEST.
29. Earnest and Young Headquarter is in London
30. ISRO Chairman is Alur Seelin Kiran Kumar and itsheadquarter is in  Bengaluru.
31. SpaceX full form is Space Exploration Technologies Corporation.
32. After the passing of Rights of Persons with Disabilities (RPWD) Bill, the categories of Divyangjans have increased from 7 to 21.
33. Tajikistan capital is Dushanbe and currency is Tajikistani somoni. PM of Tajikistan is Kokhir Rasulzoda.
34. Marine Products Export Development Authority (MPEDA) chairman is A Jayathilak
35. CEO and Chairman of Softbank is Masayoshi Son and its headquarter is in Tokyo, Japan.
36. CEO of Paytm is Vijay Shekhar Sharma.

Cricket {National Game of: Australia, Bermuda, England,
Jamaica No. of Players: 11
Important Terms associated: Arm ball, Beamer, Bottom
hand, Bouncer, Cameo, Carrom ball, Chinaman, Flick, Free hit,
Glance, Googly, Hat-trick, Hit wicket, Leg bye, Nelson, Night
watchman, Pinch hitter, Sweep, Upper Cut.}

April 2017

Chhattisgarh Important

  • सुकमा में 11 साल में बना 500 मीटर लंबा पुल यह पुल 10 करोड़ 20 लाख रुपयों की लागत से बना है.रमन ने कहा कि इसके निर्माण की घोषणा 11 साल पहले वर्ष 2006 में की गई थी
  • दोरनापाल-पोड़िया-कालीमेला मार्ग पर बने इस पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया
    असम के वनभैंसों से छत्तीसगढ़ में बढ़ेंगे राजकीय पशु
  • छत्तीसगढ़ के देश में पहचान उसकी जंगल, वन प्राणियों से है. छत्तीसगढ़ सरकार ने वनभैसों को राजकीय पशु बनाया है.राजकीय पशु वनभैंसे के संवर्धन और संरक्षण को लेकर वन विभाग ने एक रोडमैप तैयार किया है. जिसके क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने आसाम से 4 वन भैंसे लाने की योजना तैयार की है.
  • सरगुजा जिले में आगामी एक सितंबर से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी.  केंद्र सरकार से इसके लिए हरी झंडी मिल गई है.
  • बस्तर में एसआरपी कल्लूरी की दोबारा पदस्थापना की अटकलों को विराम लग गया है. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बिलासपुर के आईजी विवेकानंद सिन्हा को बस्तर का आईजी नियुक्त किया है. कल्लूरी के बस्तर से पदमुक्त होने के बाद नक्सली वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई थी.

National

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल चार के दिन दौरे पर भारत पहुंच गये हैं । बतौर प्रधानमंत्री टर्नबुल की यह पहली भारत यात्रा है।   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आतंकवाद, नागरिक विमानन और स्वास्थ्य सहित 6 अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, दोनों देशों ने लोकतंत्र और कानून के शासन के प्रति जताई प्रतिबद्धता, जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संगठन में शामिल होगा ऑस्ट्रेलिया- Capital of Australia – Canberra
  • भारत और बांग्लादेश के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसके बाद दोनों देशों के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। अंतरिक्ष और न्यायिक सहयोग सहित 22 समझौते के अलावा भारत बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर का ऋण देने का ऐलान किया है। समझौते के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया।
  • तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर यूपी की योगी सरकार भी गरीबों के लिए भोजनालय शुरू करने जा रही है।यूपी सरकार की ओर से गरीबों, मजदूरों, रिक्शे वालों कम सैलरी पाने वालों औरनौकरीपेशा लोगों के लिए शुरू किए जाने वाली इस योजना का नाम ‘अन्नापूर्णा भोजनालय’ है।इस योजना के तहत सरकार लोगों को 3 रुपए में नाश्ता और 5 रुपये में खाना खिलाएगी।
  • ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक और संदीप तोमर यूनाइटेड विश्व रेसलिंग की ताजा जारी रैंकिग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

    Source DD NEWS

रिजर्व बैंक की 2017-18 की मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

  • नीतिगत दर रेपो 6.25 प्रतिशत पर बरकरार, रिवर्स रेपो दर बढ़कर 6.0 प्रतिशत।
  • नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी बढ़ने के कारण रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो के बीच का फासला कम किया।
  • सकल मूल्य वर्धन आधारित आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पिछले साल 6.7 प्रतिशत थी।
  • मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 5 और 6 जून को।

 

  • 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा भारतीय जनसंघ की स्थापना से भाजपा का उद्य हुआ।
  • प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का सोमवार देर रात निधन हो गया. किशोरी अमोनकर 84 वर्ष की थीं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उनके निधन पर शोक जताया है

SBI दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों में शुमार, अब बैंक के पास 37 करोड़ खाताधारक और 24,000 ब्रांच

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर सहित भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का शनिवार 1 अप्रैल को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया.

इसके साथ ही स्टेट बैंक दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शामिल हो गया है. इस विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों की कुल संख्या 37 करोड़ और उसकी शाखाओं का नेटवर्क 24,000 के आंकड़े को छू जाएगा. देशभर में उसके 59,000 एटीएम होंगे. विलय के बाद बैंक की जमा राशि 26 लाख करोड़ रुपये से अधिक और कर्ज पर दी गई राशि 18.50 लाख करोड़ रुपये होगी.

स्टेट बैंक द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का 1 अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया है.

बैंक ने कहा है, ‘छह बैंकों के इस व्यापक विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर बदलाव और बैंकों में देश का अग्रणी बैंक होने तथा मूल्यों के सृजन की अपनी क्षमता को साबित किया है.’ इसमें कहा गया है कि इस विलय के साथ स्टेट बैंक संपत्ति के आधार पर दुनिया के 50 शीर्ष बैंकों की जमात में शामिल हो गया है.

 march 2017

  • आई सी सी टेस्ट क्रिकेट गेंदबाजी रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा शीर्ष पर पहुंच गए हैं उन्होंने ताजा रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। रविचंद्रन अश्विन और बिशन सिंह बेदी के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल करने वाले जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • राज्‍यसभा ने एच आई वी और एक्वायर्ड इम्यून डेफिशन्सी सिंड्रोम- रोकथाम तथा नियंत्रण विधेयक 2014 ध्‍वनि मत से पारित कर दिया है। यह विधेयक स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज ही सदन में पेश किया। उन्‍होंने विधेयक पेश करते हुए कहा कि इसका उद्देश्‍य एच आई वी से पीड़ित व्‍यक्तियों के मानवाधिकारों की रक्षा करना है।
  • सरकार ने 2017-18 के आम बजट के प्रावधानों से हटकर नकदी लेन-देन की सीमा तीन लाख रुपये के स्थान पर दो लाख रुपये करने के लिए नया प्रस्ताव रखा है।
  • श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री होंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल होने वाले शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

  • मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो श्री मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी।

मध्य प्रदेश में बन रही रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना की आंतरिक पारेषण व्यवस्था विकसित करने के लिये विश्व बैंक ऋण प्रदान करेगा –
  • मध्य प्रदेश जन संपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व बैंक  ‘रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना’ की आंतरिक पारेषण व्यवस्था विकसित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगा |
  • ध्यातव्य है कि यह विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी । इससे 750 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा ।
  • रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर संस्था इस प्रकार का ऋण प्राप्त करने वाली देश की पहली संस्था बन गई है ।

17 march

CG State Exam Important news

  • नगर निगम रायपुर मुख्यालय को केंद्र सरकार की एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो ने आईएसओ सर्टिफिकेट जारी किया है।

    इसरो की सफलता से सीख लेने का समय है:

    हमारे देश में ईसरो के अलावा शायद ही कोई ऐसी संस्था है, जो विकास की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीकों और उनके कार्यान्वयन में विश्व स्तर पर खरी उतर सके। हाल ही में इसरो ने एक ही रॉकेट से 104 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करके वह कारनामा कर दिखाया है, जिसे करने की हिम्मत विश्व के बहुत कम देश कर सकते हैं। यहाँ प्रश्न यह उठता है कि जब भारत की अन्य सरकारी संस्थाएं क्षमता की दृष्टि से इतनी कमजोर हैं, तो ऐसे में इसरो में ऐसी क्या खास बात है, जो उसे अन्य संस्थाओं से अलग इतना क्षमतावान बनाती है ?

    • इसरो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करता है। उसे किसी मंत्रालय के अधीन नहीं रखा गया है। हमारे देश की कार्यप्रणाली में मंत्रालय के मंत्री, उनसे नीचे नौकरशाही, हर नौकरशाह के साथ जुड़ा उनका स्टाफ और उसकी लालफीताशाही जिस गति से काम करते हैं, उसमें कोई भी संस्था इसरो जितनी सशक्त नहीं बन सकती। प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्य का तरीका भिन्न है।
    • इसरो के पास स्वायत्तता है, जो भारत की दूसरी एजेंसियों  के पास नहीं है। इसलिए इसरो इतना सफल है।

16 march

  • गोआ में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्‍व वाली भाजपा गठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्‍वास मत जीता।
  • कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। उत्‍तराखंड में नए मुख्‍यमंत्री शनिवार को शपथ लेंगे।
  • पंजाब में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कैप्‍टन अमरिन्‍दर सिंह ने मुख्‍यमंत्री का पदभार संभाल लिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चंडीगढ़ में राजभवन में आज सुबह राज्‍यपाल वी0 पी0 सिंह बडनोर ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य योजना-2017 को देश में सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण कदम बताया है। आज नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि सभी लोगों तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए इसके अन्‍तर्गत व्‍यापक और एकीकृत प्रयास की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्‍होंने कहा कि इस नीति को मरीजों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि किफायती खर्च पर सभी को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज की व्‍यवस्‍था की
  • Chhattisgarh: Security forces gun down 2 Maoists in Narayanpur district

    In Chhattisgarh, security forces today succeeded in gunning down two Maoists in Kukrajhor (कुकड़ाझोर) forests of Narayanpur district. Police sources said, the maoists had laid an ambush to trap the policemen near kukrajhor.

    On getting intelligence about the ambush, police parties were mobilize from Narayanpur. An exchange of fire took place with the armed insurgents, in which two Maoists were neutralized. Along with their dead bodies, two IEDs of 25 kilograms each have also been recovered from the spot.

15 march

  1. श्री बीरेन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली पहली सरकार का नेतृत्‍व कर रहे हैं।
  2. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि किसानों का विकास और उत्थान सरकार की प्राथमिकता है। वे आज नई दिल्ली में तीन दिन के कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन कर रहे थे।
  3. भारत सरकार द्वारा जारी सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 45 लाख 40 हजार 999 परिवार निवासरत हैं। यह जानकारी कल यहां छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग की बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दी गयी।
  4. वर्ष 2016-17 में प्रचलित भाव पर प्रति व्यक्ति आय 91 हजार 772 रुपये संभावित है जो गत वर्ष की तुलना में 8.26 प्रतिशत अधिक है।
  5. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में तीन वर्षों में 35 लाख परिवारों को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें से 9 लाख परिवारों को अब तक गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।

14 march

मणिपुर एन बीरेन सिंह : फुटबॉल के मैदान से सियासत के मैदान तक, अब मणिपुर में BJP सरकार के होंगे ‘कैप्‍टन’  

  • पूर्वोत्तर के राज्‍य मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
  • 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस ने 28 और भाजपा ने 21 सीटें जीती हैं. दोनों बहुमत से दूर हैं.
  • लेकिन अन्य छोटे दलों, एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक के समर्थन से भाजपा ने 32 विधायकों का समर्थन जुटा लिया है
  • मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह ने बीजेपी नेता एन. बीरेन सिंह को सरकार बनाने को न्योता दिया है.
  1. पंजाब मुख्यमंत्री बनने जा रहे अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि मितव्ययिता उपाय के तहत शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रखने का निर्णय किया गया है.
  2. ‘जब पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह को गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे

Goa कांग्रेस ने गोवा की राज्यपाल द्वारा मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले को

  1. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्‍योता दिया.
  2. राज्‍यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है.
  3. बीजेपी को समर्थन देने वाली एमजीपी के नेता सुधीर ढवलीकर को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा.

नई दिल्ली: अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और इसके स्‍टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

राशिद इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं, उन्होंने छह मैचों में 82 रन देकर 12 विकेट लिए हैं. लगातार सर्वाधिक मैच जीतने की बात करें तो इस सूची में इंग्लैंड की टी-20 टीम दूसरे स्थान पर है. उसने लगातार आठ मैच जीते हैं. भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम इस सूची में लगातार सात टी-20 मैचों में जीत के रिकॉर्ड के साथ छठे स्थान पर है.

12 march

पिछले दिनों पांच राज्यों के चुनवा परिमाण राज्यों वार

उत्तर प्रदेश :-  बीजेपी 325, एसपी +54, बीएसपी19 अन्य-05   कुल 403/403

पंजाब :- एसएडी + 18, कांग्रेस 77, आप 22,अन्य 0         कुल 117/117

उत्तराखंड:- बीजेपी  57 ,कांग्रेस 11, बीएसपी 0,  अन्य 2             कुल 70 / 70

मणिपुर:-  बीजेपी 21 ,एमएनडीएफ 0,  कांग्रेस 28, अन्य 11          कुल 60/60

गोवा  बीजेपी +13    , कांग्रेस 17,  आप 0, अन्य 10 कुल             40/40

11 march

रायपुर : खाद्य सचिव ने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा : राज्य में अब तक 8.21 लाख से ज्यादा रसोई गैस कनेक्शन वितरित

छ ग बजट2017-18  पर प्रतिदिन परिक्षा के द़ष्टि कोण से प्रत्येक दिन उनके महत्वपूर्ण आयामों की विस्त़त चर्चा की जायेगी   

                                                                            राकेश सिन्हा  09907905264

Largest Flag Inaugurated On India’s Tallest Post At Attari Border

  • A 360-foot high (110 metres) flag post, the country’s tallest, was inaugurated at the Indo-Pak Attari Border, just a stone’s throw from Pakistan.
  • Punjab Minister Anil Joshi inaugurated the country’s largest flag on the tallest flag post – measuring 110 metres in length, 24 metres in width and 55 tons in weight.
  • Built at an approximate cost of Rs. 3.50 crore, the post was a project of the Amritsar Improvement Trust Authority of the Punjab Government.
  • The flag post, installed at the border, became an attraction for thousands of tourists who had reached there to watch the Beating Retreat Ceremony during the sunset.
  • At present, the tallest flag mast is in Ranchi, which is 300-foot high.
  • Amritsar city already has a 170-foot tall flag in the local Ranjit Avenue Public Park.

Actress Viola Davis named Harvard Artist of the Year

  • Viola Davis, the popular actress, producer, director, activist, businesswoman, and philanthropist, has been named the 2017 Artist of the Year.
  • She was awarded the Harvard Foundation’s arts medal at a ceremony during the 32nd annual Cultural Rhythms Festival in Memorial Hall’s Sanders Theatre.
  • She recently received the Critics’ Choice, Golden Globe, Screen Actors Guild, and British Academy of Films and Television Arts awards, as well as an Academy Award nomination for her portrayal of Rose Maxson in the film adaptation of August Wilson’s play ‘Fences

10 march

दुर्ग की महिला कॉन्स्टेबल स्मिता तांडी को मिला नारी शक्ति अवॉर्ड

  • सोशल मीडिया के जरिए समाज सेवा करने वाली दुर्ग की महिला कॉन्स्टेबल स्मिता तांडी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया. स्मिता को ये अवॉर्ड भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया. स्मिता के नाम का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था.
  • दरअसल स्मिता सोशल मीडिया के सहारे लोगों की मदद करती हैं. उनके इसी काम से प्रभावित होकर फेसबुक पर करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. स्मिता दुर्ग में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ हैं. 2013 में पुलिस ट्रेनिंग के दौरान पिता के देहांत के बाद स्मिता ने लोगों की मदद करना शुरू की ती.. स्मिता आज तक दूसरे लोगों की मदद लेकर करीब 35 लोगों का इलाज करा चुकीं है.. छत्तीसगढ़ की इस बेटी की उपलब्धि पर आज पूरे देश को गर्व है.

PM Modi to Inaugurate India’s Longest Cable Bridge in Gujarat

  • Prime Minister Narendra Modi arrived in Gujarat for a two-day visit.
  • During his stay in Gujarat, the PM inaugurated a four-lane bridge over the river Narmada in Bharuch.
  • The 1.4-kilometre ‘extradosed’ cable-stayed bridge is reportedly the longest in the country.
  • It is expected to ease traffic woes on the Ahmedabad-Mumbai National Highway, considered to be one of the busiest in India.

 8 march

Hyderabad airport ranks 1st in world in airport service quality

  • GMR’s Hyderabad International Airport has secured first position in the world in the prestigious Airports Council International (ACI)-Airport Service Quality (ASQ) survey in the 5-15 million passengers per annum (MPPA) category for the year 2016.
  • The survey shows that Hyderabad Airport has steadily improved its score from 4.4 in 2009 to 4.9 in 2016 (measured on scale of 1 to 5)
  • Hyderabad Airport, running in to its 9th year of operations, is designed to cater to 12MPPA. It has witnessed a growth of more than 20% in the last year with a passenger throughput of close to 15MPPA in calendar year 2016.
  • As the industry’s most comprehensive passenger service benchmarking tool, the ACI ASQ survey has reliably captured passengers’ immediate appraisal from check-in through departure at the gate at more than 300 airports worldwide
  • The ASQ award ceremony will be held at the 27th ACI Africa/World Annual General Assembly, Conference & Exhibition in Port Louis, Mauritius from 16-18 October

IISc makes it to top 10 global universities ranking

  • The Indian Institute of Science (IISc) in Bangalore has become the first Indian educational institution to make it to the top 10 of a global ranking for universities.
  • IISc has been ranked eighth in the Times Higher Education or THE Rankings, 2017 in the “best small universities” category, joining the elite list that includes California Institute of Technology (Caltech) from the US, Ecole Normale Superieure from France and Pohang University of Science and Technology, South Korea.
  • Small universities are those with a student strength of less than 5,000.

Indo-Nepal joint Military exercise ‘Surya Kiran-X’ begins

Continue reading “Daily News Updates”

Chhatisgarh GK

चंदखुरी में है मां कौशिल्या का मंदिर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर दूर चंदखुरी (प्राचीन नाम चंद्रपुरी) गांव है, जिसे माता कौशिल्या की जन्म स्थली माना जाता है। यहां माता कौशिल्या का देश भर में एक मात्र मंदिर भी है। करीब 126 तालाब वाले इस गांव में सात तालाबों से घिरे जलसेन तालाब के बीच प्राचीन द्वीप पर यह मंदिर है। मंदिर में माता कौशिल्या की गोद में श्रीराम लला की प्रतिमा स्थापित है।

छत्तीसगढ़ एक परिचय , प्रमुख तथ्य

छत्तीसगढ़ एक परिचय

  • कुल क्षेत्रफल 135194 वर्ग मीटर
  • भारत के संपूर्ण क्षेत्रफल का 4.11 प्रतिशत है ।
  • म०प्र० के 30.47 प्रतिशत से अलग होकर इसका निर्माण किया गया ।
  • क्षेत्रफल के आधार पर भारत का 10 बडा राज्य़ है ।
  • छ०ग० की सीमा 06 राज्यों से छूती है मध्यप्रदेश , तेलंगाना, उत्त़र प्रदेश, महाराष़्‍ट़,उडीसा, झारख्ण्ड़़।
  • विश्व़ मे यूनान देश के सामान इसका क्षेत्रफल है ।
  • महाजनपद काल में चेदी महाजनपद के अंतर्गत आता था।
  • 25 जुलाई 2000 विध्येयक लोक सभा मे् प्रस्तुत किया गया
  • 31 जुलाई 2000  विध्येयक लोक सभा में पारित।
  • 03 अगस्त़ 2000 विध्येयक राज्य़ सभा मे् प्रस्तुत किया गया
  • 06 जुलाई 2000  विध्येयक राज्य़ सभा में पारित
  • 28 अगस्त़ 2000 को तात्क़लीन राष्ट्रपति श्री के आर नारयणन द्धारा अनुमोदित

01 नम्ब़र 2000 को छ.ग. देश का 26वॉ राज्य़ बना

Query /Admission  Form

Continue reading “छत्तीसगढ़ एक परिचय , प्रमुख तथ्य”

Reserve Bank of India at Glance

स्थापना
  • भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार    1 अप्रैल, 1935 को हुई।
  • रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था
  • जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं।
  • यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वमित्व वाला था, 1 January, 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वमित्व है।
  •  Repo Rate 5.15%
  • Reverse Repo Rate 4.90%
  • Marginal Standing Facility Rate 5.40%
  • Bank Rate 5.40%
  • कार्य : बैंक के क्रियाकलापों की देख रेख और निदेशन

श्री शक्तिकान्त दास     गवर्नर   

श्री एन.एस. विश्वनाथन  उप गवर्नर

श्री बी. पी. कानूनगो उप गवर्नर

श्री महेश कुमार जैन उप गवर्नर

27 क्षेत्रीय कार्यालय तथा 04 उप कार्यालय हैं जिनमें अधिकांश राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं।

भारतीय इतिहास (प्राचीन भारत )

खंड – 1: प्राचीन भारत

  • लेखन प्रणाली के आधार पर इतिहास को प्रागैतिहासिक काल, आद्य ऐतिहासक काल तथा ऐतिहासिक काल में बाँटकर अध्ययन किया जाता है ।
  • जिस काल का सम्पूर्ण अध्ययन पुरातात्विक स्रोतो पर ही निर्भर है, अर्थात् जिस काल में लिपी का विकास नहीं हुआ था, उसे प्रागैतिहासिक काल कहते है।
  • आद्य इतिहास से तार्त्प उस कालखण्ड से है जिसमें लिपी तो थी किंतु अभी तक पढ़ी नहीं जा सकी थी। जैसे- हड़प्पा सभ्यता। साथ ही लिपी का विकास न होने के बावजूद विशिष्ट जीवन शैली के कारण ताम्रपाषाण काल और वैदिक काल को आद्य ऐतिहासिक का के अंतर्गत शामिल किया जाता है।
  • जिस काल मे लिपी का विकास हो गया था और लेखन प्रणाली परिपक्व हो चुकी थी उसे ऐतिहासिक काल कहते है।
  • इंडिया शब्द इण्डस से निकला है जिसे संस्कृत में सिंधु कहा जाता है। दरअसल, उत्तर-पश्चिम से आने वाले ईरानियों और यूनानियों ने सिंधु को हिंदोस अथवा इंदोस कहा तथा इस नदी के पूर्ण् में स्थित क्षेत्र को इण्डिया कहा।
  • भरत नाम का प्रयोग उत्तर-पश्चिम में रहने वाले लोगों के एक समूह के लिये किया जाता था। इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है। कलांतर में इस शब्दावली का उपयोग देश के लिये होने लगा।

प्रागैतिहासिक काल :-

  • ‍मानव सभ्यता के आरंभिक इतिहास को पुरापाषाण काल, मध्यपाषाण काल तथा नवपाषाण काल के अंतर्गत विभाजित किया जाता है।
  • ‘पुरापाषाण काल को 20 लाख ई.पू. से 10,000 ई.पू. के बीच निर्धारित किया जाता है। मानव इतिहास की 99 प्रतिशत कहानी इसी काल में घटित हुई है।
  • भारत में आरंभिक पुरापाषाण का प्रथम साक्ष्य महाराष्ट्र के ‘बोरी’ नामक स्थान से प्राप्त होता है। यहाँ के लोग हस्तकुठार, विदारणी तथा खंडक (चोपर) जैसे औजार का प्रयोग करते थे। तमिलनाडु के अतिरमपक्कम के हस्त कुठार प्राप्त हुआ है।
  • आरंभिक पुरापाषाण काल के स्थल सोहन नदी घाटी (पाकिस्थान), मिर्जापुर की बेलन घाटी, नर्मदा नदी घाटी तथा कश्मीर व थार मरूस्थल से भी प्राप्त होते है।
  • मध्य पुरापाषाण काल के स्थल सामान्यत: प्रारंभिक पुरापाषाणकालीन स्थल के साथ ही मिलते हैं। इस समय वेधनी, खुरचनी, छेदनी इत्यादि औजार उपयोग में लाए जाने लगे थे। नर्मदा और तुगभद्रा नदी के आस-पास के क्षेत्रों में इस युग के शिल्प प्राप्त होते है।
  • उत्तर पुरापाषाण काल का विस्तार हिमयुग की उस अवस्था में हआ जब जलवायु अपेक्षाकृत गर्म हो गई थी। नए चकमक उद्योग की स्थापना तथा होमो सेपीयन्स का उदय इस काल की दो महत्वपूर्ण घटनाएँ है। औजार के रुप में फलक, तक्षणी, शल्क इत्यादि का प्रयोग होने लगा था।
  • उत्तर पुरापाषाणकालीन स्थल ‘भीमबेटका’ (भोपाल) से अनेक चित्रित गुफाएँ प्राप्त हुई है।
  • पुरापाषाणकालीन स्थल कुरनूल (आंध्रप्रदेश्‍) आरंभिक लोग आग जलाना सीख गए थे।
  • हुँस्गी (कर्नाटक) से पुरापाषाण काल के कई ‘पुरास्थल’ मिले है। ये संभवत: आवास और ‘उद्योग स्थल’ रहे होंगे। यहाँ से प्राप्त अधिकांश औजार ‘चूना-पत्थर’ से निर्मित थे।
  • पुरास्थल उस स्थान को कहते है जहाँ औजार, बर्तन और इमारतो जैसी वस्तुओं का अवशेष मिलते है। जहाँ पत्थरों से औजार बनाए जाते थे उन्हें उद्योग-स्थल कहा जाता है।
  • भारत में पुरापाषाण युग में शुतरमुर्ग पाए जाते थे। महाराष्ट्र के पटने से शुतरमुर्ग के अण्डों का अवशेष प्राप्त हुआ है।
  • पुरापाषाण काल के लोग मुख्यत: नेग्रिटो जाति के थे।
  • लगभग 10 ई.पू. से 8 हजारा ई.पू. तक के काल को मध्यपाषाण युग कहा जाता है। इस काल में जलवायु परिवर्तित हुई तथा गर्मी बढ़ने लगी। इस कारण से घास वाले मैदान बनने लगे तथा इस पर आश्रित हिरण, बकरी, गाय बारहसिंगा इत्यादि जैसे जानवर की संख्या बढ़ने लगी।
  • यह काल पुरापाषाण काल और नवपाषाण काल के बीच का संक्रमण काल है।
  • इस काल के लोग शिकार कर, मछली पकड़कर तथा खाद्य वस्तुएँ संग्रह कर पेट भरते थे। आगे चलकर पशुपालन को भी बढ़ावा मिला।
  • मध्यपाषाण युग में पत्थरों के बहुत छोटे औजार-माइक्रोलिथ, उपयोग में लाए जाने लगे। इन औजारों में हड्ड‍ियों या लकड़ियो के मुट्ठे लगे हँसिया और आरी जैसे औजार मिलते थे।
  • छोटे औजारों के प्रयोग से ‘प्रक्षेपास्त्र तकनीक’ विकसित हुई।
  • इस युग से प्राप्त मानव कंकाल मानवीय युद्ध के साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।
  • मध्य प्रदेश के आदमगढ़ तथा राजस्थान के बागोर नामक मध्यपाषाणिक स्थल से पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते है।
  • इस काल के मान का अस्थिपंजर सबसे पहले सरायनाहरराय (उत्तरप्रदेश) तथा महदहा से प्राप्त हुआ है।
  • इसके बाद अर्थात् लगभग 8000 ई.पू. के समय नवपाषाण युग का आरंभ माना जाता है। इस काल में कृषि कार्य प्रारंभ हुआ तथा मानव स्थायी रूप से बसने लगे।
  • फसलों में सर्वप्रथम गेहूँ और जौ अपजाया गया। कृषि का प्रारंभिक साक्ष्य मेहरगढ़ (बलूचिस्तान) से प्राप्त होता है। मेहरगढ़ बलूचिस्तान के ‘ब्रेड बास्केट’ नाम से प्रसिद्ध कोची मैदान में बेलन नदी के तट पर अवस्थित था।
  • सिंधु नदी की सहायक हकरा नदी की सूखी घाटी में 47 उत्तर नवपाषाणकालीन स्थल मिले हैं। इससे हड़प्पा संस्कृति के उद्भ्व का मार्ग प्रशस्त हुआ।
  • इलाहाबाद के कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य मिला है।
  • पशुओं में गाय, बकरी, भेड़, कुत्ता, भैंस इत्यादि पाले जाते थे।
  • इस युग के लोग पॉलिशदार पत्थर के औजारो औ हथियारों का प्रयोग करते थे। पत्थर की कुल्हाड़ियों का उपयोग विशेष रूप से किया जाता था।
  • इस काल में लोग स्थायी रूप से बसने लगे थे, जिसका प्रमाण कश्मीर के बुर्जहोम में मिले गर्तावास से मिलता है। मेहरगढ़ में भी चौकोर और आयताकार घर के अवशेष मिले है। पिकलीहल में भी राख के ढे व आवास कि अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • कश्मीर के गुफकराल नामक नवपाषाणकालीन स्थल के लोग कृषि और पशुपालन का कार्य करते थे।
  • पटना के निकट चिरांद नामक नवपाषाणकालीन स्थल से हड्डी के उपकारण पाए गए हैं।
  • कर्नाटक में पकलीहल, मस्की, ब्रम्हागिरी, हल्लुर, तमिलनाडु में पैयमपल्ली तथा आंध्र प्रदशे के उतनूर महत्वपूर्ण नवपाषाणकालीन स्थल हैं।
  • असम की पहाड़ियों तथा मेघालय की गारो पाये गए हैं। इनमें से एक प्रमुख स्थल है- दाओजली हेडिंग।
  • दाओजली हेडिंग चीन और म्यांमार की ओर जाने वाले रास्ते में ब्रम्हापुत्र की घाटी की एक पहाड़ी पर हैं। यहाँ से जडाइट भी मिला हैं।
  • नवपाषाणकालीन लोग संभवत: मृत्यु के बाद के जीवन में भी आस्था रखते थे। मृतकों के साथ सामान या पशुओं को दफन किया जाना इसका प्रमाण हैं।
  • बुर्जहोम में मालिक के शव के साथ पालतू कुत्तों को भी दफनाया जाने का साक्ष्य मिला हैं। मेहरगढ़ की एक कब्र में मृतक के साथ बकरी को दफनाया गया था।
  • दक्षिण भारत में बेल्लारी (कर्नाटक) नवपाषाणकालीन सभ्यता का मुख्य केन्द्र हैं।
  • कुंभकारी सर्वप्रथम नवपाषाणकाल में ही प्रारंभ हुआ।
  • नवपाषाणकाल के प्रथम प्रस्तर उपकरण 1860 में लेन्मेसुरियर ने प्राप्त किये।

ताम्रपाषाण संस्कृतियाँ  

  • नवपाषाण युग का अंत होते-होते धातुओं का इस्तेमाल शुरू हो गया था। सर्वप्रथम धातु के रूप में तांबे का आरंभ हुआ।
  • जिन संस्कृतियों का उद्भव पत्थर और तांबे के उपकरणों का साथ-साथ प्रयोग करने के कारण हुआ उन्हें ताम्रपाषाणिक (कैल्कोलिथक) संस्कृति कहते है।
  • तकनीकी दृष्टि से (धातुओं के प्रयोग के आधार पर) ताम्रपाषाण संस्कृति से पहले की किंतु कालक्रम के अनुसार हड़प्पा की कांस्युगीन संस्कृति पहले आती हैं।
  • ताम्रपाषाणिक संस्कृतियाँ कृषक ग्रामीण संस्कृति थी तथा उन्हें लिपि और लेखन शैली का ज्ञान नहीं था।
  • भारत में ताम्रपाषण संस्कृतियाँ दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के पश्चिम भाग, पिश्चिमी महाराष्ट्र तथा दक्षिण-पूर्वी भारत में पाई गई हैं।
  • राजस्थान में दो पुरास्थल प्राप्त हुए हैं- अहार तथा गिलुंद। ये पुरास्थल बनास घाटी के सूखे अंचलों से प्राप्त हुए हैं।
  • तांबे की प्रचुरता के कारण अहार का प्राचीन नाम तांबवती है। ताम्रपाषाण युग के लेाग प्राय: पकी ईंटों से परिचित नहीं थे किंतु गिलुंद से पकी ईंटों के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • पश्चिमी मध्य प्रदेश में मालवा संस्कृति के अंतर्गत मालवा, कयथा और एरण की खुदाई हुई हैं। इनकी विशेषता है- मालवा मृदभांड जो ताम्रपाषाण मृदभांडों में उत्कृष्टतम माना गया हैं।
  • मालवा संस्कृति के एक अन्य स्थल नवदाटोली से कृषि फसलों के साक्ष्य मिलें हैं।
  • यद्यपि जोरवे संस्कृति ग्रामीण थी किंतु इसकी कुछ बस्तियाँ जैसे दैमाबाद और इनामगाँव नगरीकरण के स्तर तक पहुँच गई थी।
  • दैमाबाद से भारी मात्रा में कांसे की वस्तुएँ मिली है। यह हड़प्पा संस्कृति का प्रभाव दिखलाती है।
  • पूर्वी भारत में बिहार के चिरांद, बर्दवान जिले के पांडु राजार ढिबि तथा बीरभूम जिले से महिषदल जैसे ताम्रपाषाणिक स्थल प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त कई पुरास्थल इलाहाबाद जिले के विध्यं क्षेत्र में भी पाए गए हैं।
  • ताम्रपाषाणकालीन लोग गाय, भेड़, बकरी, सूअर और भैंस रखते थे। सामान्यत: वे घोड़े से परिचित नहीं थे।
  • उस समय गेहूँ और चावल के अतिरक्ति बाजरे और मसूर, उड़द, मूंग इत्यादि की भी खेती होती थी।
  • ताम्रपाषाणकालीन लोग पारलौकिक जीवन में विश्वास करते थे इसलिये कब्र में मिट्टी के बर्तन और तांबे की वस्तुएँ रखी जाती थी।
  • ताम्रपाषाणकालीन पुरास्थल से प्राप्त मिट्टी की स्त्री-मूर्तियों से यह पता चलता है कि मातृदेवीं की पूजा प्रचलित थी।
  • उस समय की प्राप्त मिट्टी की वृषभ-मृतिकाएँ यह सूचित करती हैं कि वृषभ यानी सांड़ धार्मिक पंथ का प्रतीक था।
  • बस्ती के ढाँचे और शव संस्कार विधि से तत्कालीन समाज में व्याप्त असामानता का पता चलता है।
  • चित्रित मृदभांडोका उपयोग भी सर्वप्रथम ताम्रपाषाण काल में ही शुरू हुआ।
  • ये लोग पशुपालन सिर्फ मांस प्राप्ति के लिये करते थे। दूध निकालकर उपयोग करने का चलन नहीं था।
  • उत्कृष्ट कोटि के औजार न बना पाने के कारण व्यापक रूप से कृषि कार्य न हो सका और यह संस्कृति धीरे-धीरे अवसान की ओर बढ़ गई।
  • कालक्रम के अनुसार कुछ ताम्रपाषाणिक बस्तियाँ प्राक-हड़प्पीय हैं, कुछ हडप्पा के समकालीन तो कुछ हड़प्पा के बाद की है। प्राक-हड़प्पीय ताम्रपाषाण संस्कृतियों ने हड़प्पा की नगर सभ्यता के उदय के लिये अनुकूल अवसन उत्पन्न किया। ताम्रपाषाण युग के कुछ कृषक समुदयों नें कांसे का तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया और सिंधु नदी के बाढ़ वाले मैदानों में नगरों की स्थापना में सफल हुए।

हड़प्पा सभ्यता

  • चूँकि इस संस्कृति का पता सबसे पहले हड़प्पा नामक स्थल की खुदाई से चला इसलिये इसे हड़प्पा सभ्यता कहते हैं। हालाँकि फिर जॉन मार्शल ने इसे सिंधु सभ्यता का नाम दिया।
  • यद्पि 1853 में अलेक्जेंडर कनिंघम ने हड़प्पा संस्कृति की मुहर देखी किंतु वे इसका महत्व नहीं समझ सके। आगे 1921 में दयाराम साहनी के नेतृत्व में हड़प्पा की खुदाई हुई।
  • हड़प्पा सभ्यता नगरीकृत तथा कांस्युगीन सभ्यता थी। हालांकि गाँवो की संख्या सर्वाधिक थी।
  • हालांकि एम. व्हीलर, गार्डन चाइल्ड जैसे‍ इतिहासकारों ने हड़प्पा संस्कृति का उद्भव मेसोपोटामिया से बताया है किंतु कई कारणों से यह मत स्वीकार्य नहीं है-
  • हड़प्पा व्यवस्थित ढ़ंग से बसे हुए हैं जबकि मोसोपेाटामियाई नगर बेतरतीब प्रारूप में बसे है।
  • हड़प्पा सभ्यता में शासक वर्ग की उपस्थित का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलता है। संभवत: शासन

वणिक वर्ग के हाथ में था जबकि मेसोपोटामिया में पुरोहित वर्ग का शासन था।

  • हड़प्पा में जहाँ मकान आयताकार और पकी ईटों से बने है वहीं मेसोपोटामिया में इसका अभाव है। साथ ही सिंधु सभ्यता की लिपी भी सबसे पृथक एवं विशिष्ट है।
  • अत: यह मानना अधिक तार्किक है कि परिपक्व हड़प्पा संस्कृतियाँ ग्रामीण बलूची संस्कृतियों से उद्भूत हुई हैं। पूर्व की कृषक संस्कृतियाँ क्रमश: विकसित होकर नगरीकरण के स्तर तक पहुँची।
  • हड़प्पा सभ्यता का विस्तार उत्तर में माण्डा (जम्मू-कश्मीर,चिनाब नदी,), दक्षिण में दैमाबाद (महाराष्ट्र, प्रवरा नदी), पूरब में आलमगीरपुर (मेरठ, हिण्डन नदी) तथा पश्चिम में सुत्कांगेडोर (बलूचिस्तान, दाश्क नदी) तक था।
  • इस विस्तार के आधार पर ही स्टुअर्ट पिगट ने हड़प्पा व मोहनजोदड़ो को एक विस्तृत साम्राज्य की जुड़वाँ राजधानी कहा है।
  • हड़प्पा सभ्यता में मुख्यत: चार प्रजातियाँ-प्रोटो-आस्ट्रेलाइड, भूमध्यसागरीय, अल्पाइन तथा मंगलोयड थी।
  • हालाँकि इन चारों प्रजातियों के लोगों में भूमध्यसागरीय प्रजातियों की जनसंख्या सर्वाधिक थी।
  • सिंधु सभ्यता के प्रवर्तकों को सुमेरियन, आर्य, नाग, द्रविड इत्यादि प्रजातियों सें संबद्ध किया जाता हैं। किंतु द्रविड उत्पत्ति का मत अधिक प्रचलित हैं।

नगर निर्माण योजना

  • सिंधु घाटी की प्रमुख विशेषता है इसकी नगर निर्माण की योजना। भवन ग्रिड पद्धति से बने थे तथा सड़के एक-दूसरे को समकोण पर काटती थी।
  • नगर पूर्वी तथा पश्चिमी दो भागों में विभक्त था। पश्चिमी भाग छोटा किंतु ऊँचाई पर बना था जिसे नगर-दुर्ग कहा गया है। यहाँ संभ्रात लोग रहते थे। जनसमान्य वर्ग पूर्वी हिस्से में, जो बड़ा सामाजिक भेदभाव को दर्शाता है।
  • धौलावीरा एक ऐसा नगर है जो तीन भागों में विभाजित था।
  • भवन आमतौर पर एक या दो मंजिले होते थे तथा अधिकांश घरों में एक अलग स्नानघर होता था।
  • भवन मुख्यत: पकी ईंटो से निर्मित होते थे किंतु कालीबंगा व रंगपुर से कच्ची ईंटों से निर्मित भवन भी प्राप्त हुए है।
  • हड़प्पाकालीन मकान में साज-सज्जा पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है किंतु कालीबंगा से अलंकृत ईंट के साक्ष्य मिलें हैं।
  • चन्हूदड़ो एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ से वक्राकार ईंटे मिली है।
  • सड़कें प्राय: कच्ची होती थीं किंतु मोहनजोदड़ो से पक्की सड़क के साक्ष्य प्राप्त हुए है।
  • मोहनजोदड़ो से विशाल स्नानागार प्राप्त हुआ है जिसका उपयोग संभवत: धार्मिक अनुष्ठान के लिये किया जाता था।
  • मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत है- अन्न कोठा।
  • चन्हूदड़ो में किसी दुर्ग का अस्तित्व नहीं मिला है तथा लोथल में गढ़ी व नगर दोनों रक्षा प्राचीर से घिरे हैं।
  • सर्वाधिक हड़प्पाई स्थल गुजरात से प्राप्त हुए है।

आर्थिक क्रियाकलाप

  • सिंधु सभ्यता में कुषि संगठित रूप से की जाती थी तथा अधिशेष उत्पादन होता था। यहाँ गेहँ, जौ, कपास इत्यादि की खेती होती थी।
  • कालीबंगा से जुते हुए खेत के साक्ष्य तथा हल की प्रतिकृति प्राप्त हुए हैं। इससे यह अनुमान किया जाता है कि राजस्थान में हल जोते जाते थे।
  • सबसे पहले कपास पैदा कने का श्रेय सिंधु सभ्यता के लोंगो को हैं। जबकि सामान्यत: चावल की खेती नहीं की जाती थी।
  • लोथल से चावल की जबकि रंगपुर से धान की भूसी का साक्ष्य मिला है। बनावली से अच्छे किस्म के जौ, तिल तथा सरसों के ढेर प्राप्त हुए है।
  • सिंधु सभ्यता के लोग प्राय: लकड़ी के बने हल उपयोग में लाते थे। सिंचाई के लिए नहरो या नालों के उपयोग की परिपाटी नहीं थी। हालाँकि कुछ जगह जलाशय भी प्राप्त हुए हैं।
  • यद्यपि हड़प्पा संस्कृति कांस्युगीन संस्कृति थी तथापि अधिकांश औजार पत्थर से ही बनते थें।
  • हड़प्पाई लोग गाय, भैंस, बकरी, बैल, भेड़ इत्यादि पशु पालते थे। कूबड़ वाला साँड विशेष महत्व का था।
  • सिंधु सभ्यता अश्वकेन्द्रित नहीं थी। हालाँकि सुरकोटदा से घोड़े का अवशेष प्राप्त हुआ है।
  • हड़प्पाई लोग हाथी और गैंडे से भी परिचित थे।
  • हड़प्पाई स्भ्यता में जल तथा थल दोनो ही माध्यमों से व्यापार होता था। लोथल से एक गादीवाड़ा प्राप्त हुआ है।
  • यद्यपि सिंधु सभ्यता में मुहरें प्रचलित थीं किंतु इसका उपयोग विनिमय के लिये नहीं होता था। लेन-देन के लिए वस्तु विनिमय प्रणाली प्रचलित थी।
  • हड़प्पावासी माप-तौल के लिए 16 या उसके आर्वर्त्तकों को व्यवहार में लाते थे। आधुनिक काल तक भी 1 रूपये में 16 आना होता था।
  • हड़प्पाई लोग तांबा, लोहा, सोना, चांदी ओर बहुमूल्य पत्थरों का आयात करते थे तो कपास, अनाज, लकड़ी के सामान तथा हाथी दाँत के सामान का निर्यात करते थे। व्यापार संतुलन हड़प्पा के पक्ष में था।
  • हड़प्पाई लोग तांबे का आयात राजस्थान तथा ओमान से, टिन का आयात ईरान तथा अफगानिस्तान से, सोने का आयात कर्नाटक से तथा बहुमूल्य पत्थरों का आयात गुजरात, ईरान और अफगानिस्तान से करते थे।
  • मेसोपोटामिया के सम्राट सारगौनके अभिलेख से हड़प्पाई व्यापार के प्रमाण मिलते हैं। इसमें कहा गया है कि दिलमन (बहरीन), माकन (मकरान) तथा मेलुहा (हड़प्पा) के व्यापारी हमारे यहाँ जहाज लाते है।

सामाजिक और राजनीतिक जीवन

  • हड़प्पाई समाज विद्वान, योद्धा, व्यापारी श्रमिक वर्ग मे विभाजित था।
  • आवास की संरचना हड़प्पाई समाज की विषमता को दर्शाती है।
  • हड़प्पाई समाज मातृसत्तात्मक प्रतीत होता है।
  • हड़प्पाई राजनीतिक स्वरूप का कोई स्पष्ट ज्ञान हमें नहीं है। संभवत: वणिक समुदाय शासक वर्ग थे। ध्यातव्य है कि सिंधु सभ्यता में अस्त्र-शस्त्र का अभाव रहा है।
  • हड़प्पाई लोग सूती वस्त्रों को उपयोग करते थे तथा आभूषण स्त्री व पुरूष दोनों धारण करते थे।
  • हड़प्पा से प्रसाधन बॉक्स प्राप्त हुआ है तो चन्हूदड़ो से लिपस्टिक।
  • हड़प्पाई लोग मनोरंजन के लिये पासा खेलते थे। लोथल से पासाबोर्ड प्राप्त हुआ है।
  • लोथल से युग्मित शवाधान प्राप्त हुए है जिनसे सती प्रथा के प्रचलन का आभास मिलता है।

धार्मिक मान्यताएँ

  • सिंधु प्रदेश के निवासी वृक्ष, पशु और मानव के स्वरूप में देवताओ की पूजा करते थे किंतु इन देवताओं के लिये मूर्ति नहीं बनाते थे। मातृदेवी की पूजा सर्वाधिक होती थी।
  • एक हड़प्पाई मूर्तिका में स्त्री के गर्भ से पौधे को निकलता हुआ दिखाया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि हड़प्पाई लोग धरती को उर्वरता की देवी समझते थे। यह उसी प्रकार का था जैसे मिस्र के लोग नील नदी की देवी आइसिस की पूजा करते थे।
  • हड़प्पाई लोग लिंग, योनि जैसे प्रतीको का उपयोग धार्मिक विश्वास हेतु करते थे।
  • पशु पूजा भी प्रचलन में थी तथा एक सींग वाला गैंडा सर्वाधिक महत्व का था।
  • बड़ी मात्रा में तावीज का मिलना हड़प्पाई लोगों के अंधविश्वास को दर्शाता है।
  • मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक मुहर में चित्रित देवता को पशुपति शिव बताया गया है।
  • मृतकों के संदर्भ में पूर्ण समाधिकरण, आंशिक समाधिकरण तथा दाह-संस्कार तीनो प्रचलित थे। हड़प्पा से R -37 कब्रिस्तान मिला है।

लिपि, मुहर तथा मृण्मूर्तियाँ

  • हड़प्पाई लिपि चित्राक्षर है जिसमें सर्वाधिक प्रचलित चिन्ह U – आकृति के है। प्राणियों में सर्वाधिक मछली का चिन्ह प्राप्त होता है
  • यद्यपि मुहरें आयताकार एवं वर्गाकार दोनो रूपों में प्रचलित थी किंतु वर्गाकार मुहर मुख्य थी। वर्गाकार मुहरों पर लिपि के साथ-साथ पशु चित्र भी थे जबकि आयताकार मुहरों में केवल लिपि का अंकन होता था।
  • मुहरें मुख्यत: सेलखड़ी और तांबे से बनी होती थी।
  • मुहरों में सर्वाधिक संख्या मे ‘एक श्रृंगी पशु’ की आकृति मिलती थी।
  • माहेनजोदड़ो से एक कांस्य निर्मित नर्तकी की पकी मूर्ति मिली है। जो द्रवीमोम विधि से निर्मित है।
  • सिंधु प्रदेश से भार संख्या में आग में पकी मिट्टी की मूर्तिकाएँ (टेराकोटा) प्राप्त हुई है।
  • इन मूतिकाओं में सर्वाधिक संख्या में पशु आकृतियाँ प्राप्त हुई हैं तथा पशु आकृतियों में कुबड़ वाले साँड की संख्या सर्वाधिक है।
  • मानव मूर्तिकाओं में सर्वाधिक संख्या स्त्री मूर्तिकाआं की है।
  • सिंधु सभ्यता के पतन के आर्य आक्रमण तथा पारिस्थितिकी असंतुलन को उत्तरदायी बताया जाता है। हालाँकि पतन के कारण बहुत ही स्पष्ट नहीं है।

जयपुर रियासत ( 1681 – 1798 ई. )

  • स्थापना – 1681
  • संस्थापक – सवाई राजा जयसिंह            ( प्रचंड विद्वान व खगोलविद )
  • राजधानी – जयपुर
  • विलय – 1798 में लार्ड वेलेजली ने सहायक संधि के तहत जयपुर का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय
  • उसने भारत में खगोल विधियों को देखने के लिए 5 वेधशालाओ की स्थापना की |

(1) जयपुर       (2) दिल्ली          (3) मेरठ             (4) वाराणसी           (5) उज्जैन

बंगाल रियासत ( 1719 – 1765 ई. )

  • स्थापना – 1719
  • संस्थापक – मुर्शीदकुली खां
  • राजधानी – मुर्शीदाबाद
  • 1740 – अलीवर्दी खां बंगाल का नवाब बना |
  • 1756 – सिराजुदौला बंगाल का नवाब बना |

ब्लैक होल की घटना ( 20 जून 1756 )

  • घटना का वर्णन – हालवेल    ( वायसराय : 1760 – 65 )
  • हालवेल ने के अनुसार – 20 जून 1756 की रात में 146 अंग्रेज बंदियों को 18 फुट लम्बी तथा 14 फुट 10 इंच चौड़ी कोठरी में बंद कर दिया | अगले दिन हालवेल सहित 23 व्यक्ति जिन्दा बचे |

प्लासी का युद्ध         ( 23 जून 1757 )

कॉग्रेस की स्थापना 1885

  • सन 1885 में एक अंग्रेज अधिकारी एलन आक्टेनियन हयूम ने की थी ।
  • इसका नाम पहले ‘’भारतीय राष्टीय संघ था ।
  • 28 दिसंबर को बंबई के गोकूलदास तेजपाल संस्क़त कॉलेज में प्रथम अधिवेशन व्योमकेश बेनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था ।
  • इसी अधिवेशन में इसका नाम भारतीय राष्टीय संघ से परिवर्तित करके भारतीय काँगेस कर दिया गया ।
  • कॉगेस शब्द अमेरिका से लिया गया है जिसका अर्थ होता हैं “लोगो का समूह”
  • उस समय भारत के गवर्नर जनरल डफरीन थे ।
  • इसके प्रथ्म अधिवेश्न में 72 प्रतिनिधि शामिल हुऐ थे, जिनमें अधिकत्र वकील थे

कॉग्रेस के प्रारंभिक लक्ष्य

देस वासियो में व्यकित्गत घनिष्टता और मैत्री में बढना ।

लोक हित के कार्यो के भावी कार्य-योजना का निर्धारण करना ।

राष्टीय एकता की भावनाओं को स़द़ुड करना ।

हड़प्पा संस्कृति या सिन्धु घाटी की सभ्यता:

हड़प्पा संस्कृति या सिन्धु घाटी की सभ्यता:
उदभव :
सन् 1921 में राय बहादुर दयाराम साहनी द्वारा हड़प्पा स्थल (प० पंजाब, पाकिस्तान) की खोज से एक नयी सभ्यता के बारे में जानकारी हुई, जिसे पुरातत्ववेताओं ने हड़प्पा संस्कृति या सिंधु घाटी की सभ्यता नाम दिया। इस सभ्यता को सैंधव सभ्यता या प्रथम नगरीय सभ्यता अथवा सिंधु  सभ्यता के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है। इस सभ्यता की लिपि को पढ़ने में अभी तक पूरी तरह किसी को भी सफलता नहीं मिल पायी है, हालाँकि कुछ समय पूर्व सेना के शिक्षा विभाग (केरल) के एक शिक्षक ने सिंधु घाटी में प्राप्त लिपि को पढ़ने का दावा किया था। पिछले कई वर्षों से इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध का सिलसिला जारी है।
विस्तार :
सिंधु घाटी सभ्यता का फैलाव पंजाब, सिंधु, बलूचिस्तान, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्राें में था। परंतु खुदाईयों से इसके क्षेत्र वर्तमान से बढ़ भी सकते हैं। उत्तर में जम्मू के मांडा जिला से दक्षिण में नर्मदा नदी का मुहाना भगतराव तक और पश्चिम में बलूचिस्तान के मकरान तट से पूरब में मेरठ जिला के आलमगीरपुर तक इसका फैलाव था। यह सम्पूर्ण क्षेत्र त्रिभुजाकार है, जिसका क्षेत्रफल 12,99,600 वर्ग कि०मी० है। अब तक हुई खुदाई के अनुसार उत्तर में पंजाब स्थित रोपड़ महत्वपूर्ण है तो दक्षिण में नर्मदा एवं ताप्ति के मध्य स्थित भगतराव। सर्वाधिक उत्तरी क्षेत्र जम्मू कश्मीर स्थित मांडा है, जबकि सर्वाधिक दक्षिणी छोर दैमाबाद है जो अहमदनगर जिला में स्थित है।

सिंधु सभ्यता के प्रमुख स्थल
नदी/सागर तट खुदाई वर्ष जगह का नाम उत्खननकर्ता
रावी नदी 1921 हड़प्पा (मांटगुमरी पंजाब-पाकिस्तान) दयाराम साहनी
सिन्धु नदी 1922 मोहनजोदड़ो (सिंध-पाकिस्तान) राखालदास
1929 आमरी एन० जी० मजुमदार
सिन्धु नदी 1931 चन्हुदड़ो एन० जी० मजुमदार
दाश्क नदी 1931 सुतकागेंडर (बलूचिस्तान) सर ओरल स्टीन
हिन्डन नदी 1952-55 आलमगीरपुर (मेरठ-उत्तर प्रदेश) यज्ञदत्त शर्मा
सतलज नदी 1952-82 रोपड़ (पंजाब-सतलज तट) यज्ञदत्त शर्मा
माबर नदी 1953 रंगपुर (गुजरात-मादर नदी तट) माधोस्वरूप वत्स एवं रंगनाथ राव
घग्घर नदी 1953 कालीबंगा (हनुमानगढ़-राजस्थान) डॅा० ए० घोष
सिन्धु नदी 1955-57 कोटदिजी (सिंध-पाकिस्तान) एफ० ए० खांन
भोगवानदी 1954-63 लोथल (अहमदाबाद-गुजरात) एस० आर० राव, वत्स
1956-57 प्रभाषपाटन ———
1963-64 देसलपुर ———
1972-75 सुरकोतड़ा (बलूचिस्तान) जे० पी० जोशी
1973 बनवाली (हिसार-हरियाणा) आर० एस० विष्ट
अरब सागर 1979 बालाकोट जार्ज एफ० डेल्स
1963-68 धौलावीरा (गुजरात) जे० पी० जोशी
1990-91 डॅा० आर० एस० विष्ट

दाशराज युद्ध
पाँच आर्य पाँच अनार्य
अनु अनिल
द्र्हूा (परुष्णी नदी के किनारे थे) पक्थ
युद्ध भलानस
पुरु शिव
तुर्वश विषाग्नि
ऋषि और मंडल
गृत्समद् द्वितीय मंडल
विश्वामित्र तृतीय मंडल
वामदेव चतुर्थ मंडल
वशिष्ठ पंचम मंडल
भारद्वाज षष्ठ मंडल
अत्रि सप्तम मंडल
वैदिक सभ्यता :
परिचय-
हड़प्पाकालीन सभ्यता एवं संस्कृति के बाद भारत की घरती पर एक अर्द्धभ्रमणशील एवं पशुचारी प्रवृति के आर्यों का प्रादुभाव हुआ। इन आर्यों की सभ्यता एवं संस्कृति की विस्तृत जानकारी हमें वेदों से प्राप्त होती है। इसलिए इन आर्यों की सभ्यता के काल को वैदिक काल/वैदिक युग भी कहते हैं। वैदिक युग को दो भागों में बाँटा गया है-पहला, ऋग्वैदिक काल जो 1500 ई.पू० से 1000 ई. पू० तक माना जाता है और दूसरा, उत्तर वैदिक काल जो 1000 ई० पू० से 600 ई० पू० तक माना जाता है। इस प्रकार 1500 ई० पू० से 600 ई० पू० का काल वैदिक युग के नाम से जाना जाता है। ‘आर्य’ शब्द का अर्थ श्रेष्ठ, उदात्त, अभिजात्य, कुलीन, उत्कृष्ट एवं स्वतंत्र होता है। ये लोग संस्कृत भाषा का प्रयोग करते थे और अनेक देवी-देवताओं की उपासना करते थे। भारत और यूरोप में आर्यों को आनुवंशिक दृष्टी से एक जाति का माना जाता है और अनेक सांस्कृतिक उपलब्धियों का श्रेय आर्यों को दिया जाता है।
तिथि-
आर्य भारत में लगभग 1500 ई० पू० में आए। हालांकि एक से अधिक बार में आर्यों के कई समूह भारत आए। अत: इनके आगमन का कोई निश्चित काल निर्धारण करना मुश्किल है। वैसे वैदिक सभ्यता का काल 1500-500 ईसा पूर्व माना जाता है।
सोलह संस्कार
जन्म से मृत्यु तक व्यक्ति के 16 महत्वपूर्ण संस्कार
गर्भाधान संतान की प्राप्ति के लिए
पुंसवन पुत्र प्राप्ति के लिए
सिमन्तोन्नयन गर्भ में संतान की रक्षा के लिए
जात कर्म बच्चे के उत्पन्न होने पर किया जाने वाला संस्कार
नामकरण नाम रखा जाने वाला संस्कार
निष्क्रमण पहली बार घर से निकलना
अन्नप्रासन नवजात शिशु को भोजन के रूप में अन्न देने का प्रारम्भ
चूड़ाकर्म मुण्डन संस्कार
कर्णवेधन कान में छेद करना
विद्धारंभ शिक्षा प्रारंभ
उपनयन यज्ञोपवीत धारण
वेदारंभ वेद का अध्ययन प्रारंभ
केशान्त ——–
समावर्तन शिक्षा की समाप्ति पर
विवाह संस्कार विवाह
अन्त्येष्टि दाह-संस्कार
पंच महायज्ञ
यज्ञ उद्देश्य
भूतयज्ञ जीवधारियों का पालन
अतिथि यज्ञ या नृयज्ञ अतिथियों की सेवा
ब्रहा् यज्ञ या ऋषि यज्ञ स्वाध्याय के लिए
देव यज्ञ अग्नि में हवन के द्वारा देवता को प्रसन्न करने के लिए
पितृ यज्ञ पितरों का तर्पण या संतानोत्पत्ति के निमित्त
आर्यों के आगमन से संबंधित विचार-
आर्य मूलत: कहां के रहने वाले थे यह आज भी विविदास्पद विषय है इस संबंध में प्रमुख विद्वानों द्वारा बताये गये क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
आर्य आए विचार/मान्यता है
यूरोप से विलियम जोंस का
यूरोप स्थित हंगरी के मैदान से डॅा० पी० गाइल्स का
जर्मनी के आसपास से पंके का
पश्चिमी बाल्टिक समुद्री तट से मच का
दक्षिणी रूस से पोकानों एवं नेहरिंग का
आर्कटिक प्रदेश से बाल गंगाधर तिलक का
मध्य एशिया से प्रो० मैक्समूलर का
आर्य भारतीय थे सम्पूर्णानंद व अविनाश चन्द्र का
ब्रहा्र्षि देश से डॅा० गंगाधर झा का
कश्मीर एवं हिमालय प्रदेश से एल० डी० कल्ला का
तिब्बत से स्वामी दयानंद का
किरगीज स्टेप्स के मैदान से ब्रडस्टीन का
पामीर का पठार से मेयर का
बैक्त्रिया से जे० डी० रोड का
रुसी तुर्किस्तान से हर्जफेल्ड का
तीन ऋण
ऋषि ऋण प्राचीन ज्ञान, विज्ञान व साहित्य के प्रति कर्तव्य
पितृ ऋण पूर्वजों के प्रति कर्तव्य
देव ऋण देवताओं व भौतिक शक्तियों के प्रति दायित्व
भारतीय दर्शन:
न्याय दर्शन –
• इसकी रचना गौतम ऋषि ने की।
• इसके अनुसार समस्त अध्ययन का आधार तर्क है।
• यह संदेह के सिद्धांत की चर्चा करता है।
• इनमे पुनर्जन्म की अवधारणा मान्य है।
• ब्रहा् एवं ईश्वर में विश्वास।
• मोक्ष के लिए ज्ञान आवश्यक।
वैशेषिक दर्शन-
• इसकी रचना कणाद ने की। यह पदार्थों से सम्बंधित है.
सांख्य दर्शन-
• इसकी रचना कपिल ऋषि ने की।
• इसके अनुसार पुरुष एवं प्रकृति ईश्वर से पृथक हैं।
• सत्व, रजस, और तमस तीनों गुनों से प्रकृति का विकास।
• सत्व गुण-अच्छाई और आनंद का स्त्रोत।
• रजस गुण-कर्म तथा दु:ख का स्त्रोत।
• तमस गुण-अज्ञान, आलस्य तथा उदासीनता का स्त्रोत।
• ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास नहीं, विश्व यथार्थ नहीं।
• केवल प्रकृति शाश्वत, पुरुष अमर और जीव पुनर्जन्म में बंधे हैं।
• प्राकृत और पुरुष ईश्वर पर आश्रित न होकर स्वतंत्र हैं।
• यथार्थ ज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति।
• यथार्थ ज्ञान अनुमान, प्रत्यक्ष और शब्द से होता है।
• यह वैज्ञानिक अनुसंधान का मार्ग था मगर इस वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ईश्वर में विशवास और अध्यात्मवाद ने फंसा लिया और इसमें भी स्वर्ग और मोक्ष समा गये।
योग दर्शन-
• इसके प्रवर्तक महर्षि पातंजलि थे।
• इसके अनुसार योग द्वारा मनुष्य जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति पा सकता है। आध्यात्मिक और भौतिक उन्नति के लिए सात उपाय-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान और समाधि।
• ईश्वर ही चिंतन का लक्ष्य और वही हमारी उद्दश्य प्राप्ति में सहायक।
पूर्व मीमांसा-
• इसकी रचना जैमिनी ऋषि ने की।
• वेदों की महत्ता स्वीकार्य।
• देवताओं की उपासना।
• यह केवल कर्मकांड तक सीमित है।
• परम सत्य का हल ढूंढने की चेष्टा नहीं।
उत्तर मीमांसा-
• इसकी रचना बादरायण ऋषि ने की।
• यह चार अध्यायों में विभक्त है और इनमे 555 सूत्र हैं।
• पहले अध्याय में ब्रहा् की प्रकृति और विश्व तथा अन्य जीवों के साथ उनके संबंध बताये गये हैं। दूसरा अध्याय आपत्तियों से संबंधित है।
• तीसरे अध्याय में ब्रहा् विधा की चर्चा है। चौथे अध्याय में ब्रहा् विधा से लाभ तथा मृत्यु के उपरांत आत्मा के भविष्य के संबंध में बताया गया है।
• मूल ग्रंथ ब्रहा् सूत्र है

भारतीय इतिहास (वैदिक सभ्यता )

वैदिक सभ्यता

  • सिंधु सभ्यता के बाद का जीवन हमें वेदों के माध्यम से पता चलता है, इसलिये इसे वैदिक सभ्यता कहते है। चूँकि आर्यो को इस सभ्यता का संस्थापक माना जाता हैं, इसलिये इसे आर्य सभ्यता भी कहते हैं।
  • वैदिक सभ्यता का काल निर्धारण 1500 ई.पू. से 600 ई.पू. तक किया जाता है। इसमें 1500 ई.पू. से 1000 ई.पू. के कालखंड को ऋग्वैदिक युग कहा जाता है क्योंकि इससे संबधित जानकारी हमें ऋग्वैदिक से प्राप्त होती हे।

ऋग्वैदिक युग

  • भारतीय आर्यो के सबंध मे प्रथम जानकारी हमें ऋग्वेद से प्राप्त होती है। ऋग्वेद आर्य शब्द का 36 बार उल्लेख मिलता है।
  • यद्यपि ऋग्वेद वैदिक संस्कृत में लिखा गया है लेकिन इसमें अनेक मुंडा और द्रविड़ शब्द भी मिलते हैं।
  • ऋग्वेद में 10 मंडल है जिनमें मंडल 2 से 7 तक प्राचीनतम अंश तथा प्रथम व दशम मंडल सबसे बाद में जोड़ा गया हैं।
  • ईरानी भाषा का ग्रंथ अवेस्ता और ऋग्वेद की अनेक बातों तें समानता हैं।
  • सिंधु आर्यो की विशिष्ट नदी है जबकि सरस्वती को ‘नदीतमा’ कहा गया है। सरस्वती की पहचान घग्गर-हकरा नदी की धारा से की जाती है।
  • आर्यो के निवास स्थल के‍ लिये सप्त सैंधव शब्द का प्रयोग किया गया है।

राजनीतिक व्यवस्था

  • आर्य पाँच कबीलों के रूप में थे जिन्हें जन कहते थे। अत: इनका समुदाय ‘पंचजन’ कहलाया।
  • ऋग्वैदिक काल में आर्यो का प्रशासन कबीले के प्रधान के नियंत्रण में था।
  • कबीले के प्रधान को राजन अर्थात् राजा कहते थे किंतु उसे सीमित अधिकार ही प्राप्त थे। संभवत: कबीले की आम सभा (समिति) राजा को चुनती थी।
  • राजा स्थायी सेना नहीं रखता था तथा युद्ध के समय स्वजनों की सेना संगठित कर लेता था।
  • परुष्णी (रावी) नदी के तट पर दशरज्ञ युद्ध लड़ा गया। इस युद्ध में भरत जन की विजय हुई तथा पराजित जनों में पुरू व भरत जनों में मैत्री हो गई तथा ‘कुरू’ नामक नया शासक कुल बना।
  • ऋग्वेद में यद्यपि जन की चर्चा 275 बार की गई है किंतु जनपद की चर्चा एक बार भी नहीं की गई हैं।
  • राजा के कर वसूलने के किसी औपचारिक नियम का हमें पता नहीं हैं। जनता स्वेच्छा से राजा को अंश दे देती थी। इस अंश को बलि कहा जाता गया।
  • सभा, समिति तथा विद्थ जैसी अनेक कबायली परिषद् अस्तित्व मे थी।
  • इन्द्र को पुरन्दर कहा गया हैं।

सामाजिक वर्गीकरण

  • समाजिक वर्गीकरण संबंध गोत्र या जन्म आधारित संबंध से निर्धारित होते थे।
  • समाज पितृसत्तामक था किंतु महिलाओं केी स्थिति भी सम्मानजनक थी।
  • स्त्रियाँ सभा-समिति में भाग ले सकती थी तथा यज्ञों में आहुति भी दे सकती थीं।
  • नियोग प्रथा तथा विधवा विवाह का प्रचलन था किंतु बाल विवाह का चलन नहीं था।
  • ऋग्वैदिक कबायली समाज योद्धा, पुरोहित तथा सामान्य जन में विभक्त था।
  • ऋग्वेद के 10वें मंडल में चार वर्णो- ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य तथा शुद्र का विवरण मिलता है।
  • ऋग्वेद में वर्ण का प्रयोग रंग के अर्थ में होता था। आर्य गौर वर्ण के थे तथा मूल निवासी काले रंग के।
  • यद्यपि व्यवसाय के आधार पर विभेदीकरण आरंभ हो गया था किंतु यह विभाजन कठोर नहीं था। एक ही परिवार में अलग-अलग व्यवसाय करने वाले लोग रहते थे।
  • सरदार तथा पुरोहित जोती हुई वस्तुओं में अधिक हिस्सा प्राप्त करते थे। इसलिये सामाजिक भेदभाव बढ़ा।

आर्थिक क्रियाकलाप

  • गाय और साँड की अत्यधिक चर्चा के कारण ऋग्वैदिक आर्यो को पशुचारक कहा जा सकता हैं।
  • गाय सबसे उत्तम धन मानी जाती थी तथा इसे ‘अघन्या’ कहा गया। पुरोहित को दान में भी अधिकांशत: गाय और दासियाँ ही दी जाती थी। भूमि अनुदान की परंपरा नहीं थी।
  • घोड़ा एक महत्वपूर्ण पशुधन था तथा ऋग्वेद में इसकी चर्चा 215 बार की गई है जबकि गाय की 176 बार।
  • आर्य लोग धातु का उपयोग जानते थे तथा कांसे या तांबे के अर्थ में ‘अयस्’ शब्द का प्रयोग किया जाता था।
  • व्यापार के लिए वस्तु-विनिमय प्रणाली प्रचलित थी।
  • ऋग्वैदिक आर्य मरूस्थल (धन्व) से परिचित थे किंतु समुद्र से नहीं।
  • अर्थव्यवस्था निर्वाहमूलक थी।

धार्मिक विश्वास

  • ऋग्वैदिक लोग आध्यात्मिक उत्थान के लिये देवोपासना करते थे बल्कि मुख्य ध्येय भौतिक सुख प्राप्त करना होता था।
  • चूँकि वे प्रकृति के रहस्य को नहीं समझते थे इसलिये प्राकृतिक शक्तियों की उपासना करने लगे।
  • इंद्र पर सर्वाधिक 250 सूक्त है तथा इसे बादल का देवता माना गया है। अग्नि का दूसरा स्थान है तथा इस पर 200 सूक्त है। आदिम अवस्था में अग्नि का महत्व अधिक रहा ही होगा।
  • देवताओं में कुछ स्त्रियाँ भी जैसे- अदिति और उषा। किंतु ऋग्वैदिक काल में देवियों की प्रमुखता नहीं थी।
  • स्तुतिपाठ और यज्ञ-बलि उपासना की मुख्य रीति थी। इस युग में कर्मकाण्ड का अभाव था।
  • इन्द्र ऋग्वैदिक आर्यो के सर्वप्रमुख देवता थे।
  • पूषण ऋग्वैदिक काल मे पशुओं के देवता थे जो उत्तर वैदिक काल में शूद्रो के देवता हो गए।

उत्तर वैदिक काल  (1000 ई.पू. – 600 ई.पू.)

  • उत्तर वैदिक काल से संबधित जानकारी हमें सामदेव, यजुर्वेद, अथर्ववेद, ब्राम्हण ग्रंथ, आरण्यक, उपनिषद् से प्राप्त होती हैं।
  • इस काल में आर्यजन पंजाब से आगे गंगा-यमुना दोआब के अंतर्गत संपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैल गए।
  • कुरू और पाँचालो ने अपनी सत्ता का विस्तार दिल्ली और दोआब के ऊपरी व मध्य हिस्सों तक किया तथा ‘हस्तिानापुर’ (मेरठ) को अपनी राजधानी बनाया।
  • उत्तर वैदिक काल के अंत तक आर्य कोसल, विदेह ओर अंग से परिचित हो गए थे।

राजनीतिक संरचना

  • उत्तर वैदिक युग में पहली बार ‘राजस्व की अवधारणा’ आई तथा सभा, समिति जैसी परिषदें अधिकारविहीन हो गई।
  • ऐतरैय ब्राम्हण में कहा गयाा है कि राज पृथ्वी पर ईश्वर का प्रतिनिधि है।
  • राज्यो के आकार में वृद्धि से राज शक्तिशाली हो गया तथा अब वह शक्ति के द्वारा कर वसूलने लगा।
  • कर्मकाण्ड के विधानों से राजा और भी प्रभावशाली बन गया। राजसूय यज्ञ, अवश्मेघ यज्ञ तथा वाजपेय यज्ञ के माध्यम से राजा की शक्ति और महिमा बढ़ी।
  • इस युग में औपचारिक ढंग से करों का संग्रह होने लगा था तथा इसके संग्रह व संचालन के लिये ‘संग्रीहीतृ’ नामक अधिकारी होता था।

सामाजिक संगठन

  • उत्तर वैदिककाल समाज, ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य तथा शूद्र चार वर्णो में विभक्त था।
  • कर्मकांडो के कारण ब्राम्हणों की शक्ति में अपार वृद्धि हुई।
  • समाज पितृसत्तात्मक बना रहा तथा महिलाओं की स्थिति में तुलनात्मक रूप से गिरावट आई।
  • इस काल में गोत्र प्रथा प्रतिष्ठित हुई तथा एक गोत्र में विाह को निषिद्ध किया गया।
  • आश्रम व्यवस्था का आरंभ हो गया था किंतु चौथा आश्रम अर्थात् सन्यांस वैदिक युग में प्रतिष्ठित नहीं हुआ था।
  • ब्राम्हण, क्षत्रिय तथा वैश्य द्विज जातियाँ कहलाते थे तथा इन्हें यज्ञोपवीत धारण करने को अधिकार था।
  • इस काल में समाज में जातिगत स्तरीकरण कायम होने लगा था किंतु अस्पृश्यता की भावना अस्तित्व में नहीं थी।

आर्थिक जीवन

  • इस काल में कृषि मुख्य पेशा बन गया था जिसे लोहे के उपयोग ने प्रोत्साहित किया लोहे को ‘श्याम’ कहा गया।
  • शतपथ ब्राम्हण में हल संबंधी अनुष्ठान का वर्णन आया है। संभवत: लकड़ी के हल ही अधिक प्रचलित थे।
  • कृषि के विकास के कारण भूमि पर व्यक्तिगत स्वामित्व की भावना पनपने लगी।
  • वैदिक लोग जौ के साथ-साथ गेहूँ और चावल भी उपजाने लगे। चावल को ‘व्रीहि’ कहा जाता था।
  • चावल का अवशेष हस्तिनापुर में तथा अतरंजीखेड़ा (एटा) से प्राप्त हुआ है।
  • पशुपालन अ‍ब द्वितीयक पेशा बन गया था।
  • कृषि उत्पाद एवं पशुओं का व्यापार होता था। आदान-प्रदान के लिये वस्तु विनिमय प्रणाली ही प्रचलित थी।
  • यद्यपि कृषि मुख्य पेशा था किंतु शिल्पों का भी पर्याप्त विकास हुआ। चित्रित धूसर मृदभाण्ड इस युग की मुख्य विशेषता है।
  • पुरूषमेध सूक्त बढ़ई, चर्मकार, स्वर्णकार, कुम्हार इत्यादि व्यवसायों का विवरण देता है। रथकार को तो यज्ञोपवीत धारण करने का भी अधिकार था।
  • ब्राम्हण ग्रंथों में ‘श्रेष्ठी’ का भी उल्लेख मिलता है। निष्क (सोना) शतमान (चांदी) इत्यादि मुद्राओं का प्रचलन आरंभ हो गया था। हालाँकि लेन-देन का माध्यम वस्तु विनिमय ही था।

धार्मिक जीवन

  • ऋग्वैदिक देवता इन्द्र का महत्व घटा तथा ‘प्रजापति’ मुख्य देवता के रूप मे प्रतिष्ठित हुए। पशुओं के देवता के रूप में ‘रूद्र’ ने महत्ता प्राप्त की।
  • यद्यपि भौतिक सुखो की प्राप्ति ही इस युग में भी धार्मिक विश्वास के मूल में थी किंतु उपासना को रीति में भारी परिवर्तन आया। यज्ञ आराधाना की मुख्य पद्धति हो गई।
  • वैदिक काल के अंतिम दौर, लगभग 600 ई.पू. में यज्ञ के कर्मकाण्डों और पुरोहितो के विरूद्ध तीव्र प्रतिक्रिया हुई।
  • इस प्रकार उपनिषदों का संकलन हुआ जिसमें कर्मकाण्ड की निंदा की गई तथा सम्यकृ विश्वास और ज्ञान पर बल दिया गया।
  • उत्तर वैदिक काल में ही षड्दर्शनो का बीजारोपण हुआ।

CG Vyapam Course Admission and fees.

Course Admission and fees.

Offline class timing
morning 7.00 am  से  8.45 am
Evening  6.30 pm  से 8.00 pm
Email course as per student convenient.
Address: Mowa and Saddu  , Raipur  C.G.  09907905264

1  C.G . Vyapam Complete course  की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and 120 days

2  CG Vyapam Mathematics Course की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and Rs. 2500.00 कुल 35 days

3  CG Vyapam Reasoning  Course की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and Rs. 2500.00 कुल 25 days

4  CG Vyapam Computer Course की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and  Rs. 2500.00 कुल 25 days

5  CG Vyapam  Chhattisgarh Course की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and Rs. 2500.00 कुल 25 days

6  CG Vyapam Constitution Course की  तैयारी Just  Rs. 8000.00   and  Rs. 1200.00 कुल 25 days

7  CG Vyapam  Course  Materials   Kindly send your name , mobile no. and email id to us  in 09907905264 

8 Like our Facebook page  MYEXAM  PAGE

Union Budget for the financial year 2018-19

Finance Minister Arun Jaitley will present the Union Budget for the financial year 2018-19 on February 1. The first phase of the budget session of the parliament began from January 29 and will continue till February 9. This year’s budget session is crucial as it comes after the Indian government made two very big financial decisions in the last couple of years – Demonetisation and implementation of the Goods and Services Tax (GST). So this becomes very important for all our aspirants to know well about the present as well as the past Union budgets of India as there is high chance that the questions based on these facts might appear in your examinations.

 

Origin of the word “Budget”-

The word “Budget” was derived from the Middle English word “bowgette”, which came from Middle French ‘bougette’- meaning a leather bag. The Budget speech of the finance minister normally has two parts. Part A deals with the general economic survey of the country while Part B relates to taxation proposals.

India’s Union Budget was leaked in 1950

A certain portion of India’s Union Budget was leaked in 1950 when the printing used to take place at the Rashtrapati Bhavan. Later, the venue was moved to a government press on Minto Road in Delhi after the leak. The North Block basement at the capital’s Secretariat Building has become the permanent place for printing Budget papers since 1980.

 

How is the Union Budget kept secret before being presented?

The Budget is printed at the North Block’s basement in Delhi, where over hundred officials are locked for over a week with no social interaction till the Finance Minister presents the Budget. A single phone is available on which the families of officials can leave messages. Electronic jammers are installed ensuring that no information is leaked using mobile phones.

 

Why was the 1973 Budget called the Black Budget?

India’s Union Budget for 1973-74 was called the ‘Black Budget’ as the nation had a deficit of Rs550 crore. The Budget was presented on February 28, 1973, by then Finance Minister in the Congress government, Yashwantrao Chavan.

 

Pre Independence Budget-

  1. The Budget was first introduced in India on 7th April 1860from East-India Company to British Crown. The first Indian Budget was presented by James Wilson on February 18, 1869.

 

Post Independence Budgets-

  1. The first Union Budget of independent India was presented on November 26, 1947, by the first finance minister of Independent India, RK Shanmukham Chetty.

 

  1. The highest number of budget presentations have been made by former finance minister Morarji Desai. He presented 10 union budgets, followed by P Chidambaram’s 9 and Pranab Mukherjee’s 8.

 

  1. On February 29 in 1964 and 1968, Morarji Desai became the only finance minister to present the Union budget on his birthday.

 

  1. After Morarji Desai’s resignation from finance minister’s post in 1969, Indira Gandhi, the then Prime Minister of India, took over the Ministry of Finance to become the only woman to hold the post of the Finance Minister. She remains the only woman finance minister of India till date.

 

  1. The 1997-98 Union Budget, presented by the Finance Minister P Chidambaram, was termed as “Dream Budget”as a number of economic reforms were done including lowering income tax rates, removal of the surcharge on corporate taxes and reduced corporate tax rates.

 

  1. Until the year 1999, the Union Budget was announced at 5 pm on the last working day of February. The former finance minister in the NDA government Yashwant Sinha, however, changed the ritual by announcing the 1999 Union Budget at 11 am.

 

  1. Till 2016 the Union Budget was presented on the last working day of February. Finance Minister Arun Jaitley, however, changed that tradition in 2017,the Union Budget was presented on February 1.

    Few Important Terms Used in the Union Budget are- 

    Appropriation Bill
    It is a Bill presented to Parliament for approval. Once passed by Parliament, becomes an Act authorising the government for withdrawal or appropriation from and out of the Consolidated Fund of India.

    Consolidated Fund
    All revenues received by the government deposited in the form of the Consolidated Fund of India. It comprises loans raised and recoveries of loans. The government needs to seek Parliament’s approval for withdrawing money from the Consolidated Fund.

    Contingency Fund
    For a situation when Parliament’s approval for withdrawing money from Consolidated Fund is not possible, there is another fund by the name of the Contingency Fund. The government can withdraw money from this fund in the time of emergencies to meet unforeseen and urgent expenditures.

    Bank Credit
    It means loans, cash credit and overdrafts by banks. It also includes inland bills and foreign bills purchased and discounted.

    Budget Estimates
    Budget estimates refer to estimated expenditure of the government during the next financial year and revenue collection in the form of tax revenues.

    Capital Budget
    It is the list of planned capital expenditures mentioned in detail in the Budget document.

    Balance of Payment
    It is the balance sheet of the country’s trade and financial transactions. It also factors in net outstanding receivable or payable from other countries over the last one year.

    Current Account Deficit
    It is an excess of expenditure over receipts on current account in balance of payments during the fiscal.

    Current Account Surplus
    If receipts are more than the expenditure on current account in balance of payments during the fiscal year under consideration, the situation is called Current Account Surplus.

    Fiscal Deficit
    It is the gap between Centre’s receipts in the form of revenues from taxes and payments made for running the government and towards interest payments.

    Budget Deficit
    It is a part of fiscal deficit presented in the Budget document. It refers to deficit between expenditure and revenue collection, which is met by borrowing by the Centre from agencies like World Bank, IMF or other countries and agencies.

    Basic Exemption
    It is the amount of annual income that is exempt from income tax. However, the person would be paying taxes on all of the purchases that he/she might make. The income would not be directly taxed by the government. The current basic exemption limit is Rs 2.5 lakh per year.

    Direct Taxes
    Taxes, which affect consumers directly, are direct taxes. Examples of direct taxes are income tax, corporate tax and capital gains tax.

    Indirect Tax
    Taxes which are charged on goods produced, imported or exported : Excise and Customs duties

    Disinvestment
    It is selling off the government’s shareholding in a public sector undertaking partially or fully.

    Foreign Direct Investment
    Investment in India made by a foreign based company through one of its branch or a representative office or a subsidiary company set up in India.

    Foreign Institutional Investor
    It is firm incorporated outside India and makes investment in India.

    Gross Domestic Product (GDP)
    It is the sum total of market value of all the finished goods and services produced in the country during the financial year. Broadly, it is compiled under three sectoral headas – Agriculture, Industry and Services.

    Gross National Product (GNP)
    It is the GDP plus income by resident Indians from their foreign investments minus money earned by foreigners from their investments in India.